
जबलपुर। आज से कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के प्राथमिक स्कूल खोल दिये गये है। 50 फीसदी क्षमता के साथ उक्त कक्षाओं के स्कूल संचालित होंगे। जिससे स्कूलों में एक मर्तबा बच्चों की चहचहाट नजर आई। वहीं बच्चों में डेढ़ साल बाद स्कूल पहुंचने को लेकर काफी उत्सुकता नजर आई। परिजन अपने वाहनों से बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे, इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने भी कोविड-19 नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।
30 फीसदी बच्चे ही पहुंचे स्कूल
आज पहले दिन खुले प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम रहीं है। निजी स्कूलों में जहां बच्चों की उपस्थिति 33 फीसदी के आसपास रहीं तो वहीं सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या महज 10 से 15 फीसदी ही रहीं। निजी स्कूलों में कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराया गया तो वहीं सरकारी स्कूलों की व्यवस्था विभागीय कामकाज जैसे ही नजर आई। वहंी कुछ स्कूलों में 9 बजे तक गेट पर ताले लटके रहे, समय पर न तो शिक्षक पहुंचे और न ही बच्चे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved