img-fluid

बुर्का पहन ले.. ब्रेनवॉश करती थी कोचिंग में पढ़ने वाली लड़कियां? छात्रा ने पुलिस को बताई आपबीती

January 26, 2026

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी इलाके में एक नाबालिक लड़की को जबरन बुर्का पहनाने का वीडियो वायरल हुआ था. अब नाबालिक पीड़िता ने इस मामले में खुलासा किया है. पीड़िता ने बताया कि वायरल वीडियो में मैं ही हूं और मुझसे जबरन बुर्का पहनने के लिए कहा जा रहा था. इसलिए मैं मुझे बुर्का पहना रही थी. वहीं पीड़िता ने यह भी बताया कि उसे वशीकरण जैसे कुछ हुआ था.

पीड़िता ने बताया कि मैं कोचिंग पढ़ने जाती हूं. उस दिन कोचिंग की छुट्टी थी. कुछ मुस्लिम छात्राएं मुझे पीछे वाली गली में जबरन बुर्का पहना रही थीं और वो कोचिंग में भी पढ़ती थी और स्कूल में भी. पीड़िता का कहना है की वो मुझसे धर्मान्तरण के लिए कहती थी और उस दिन हमारे कोचिंग की छुट्टी थी तो हम खाना खाने गए थे तो ये कह रही थी की तू हमसे अलग लगती है. तू मुस्लिम बन जा, बुर्का पहन ले बहुत अच्छी लगेगी.

पीड़िता ने बताया कि उन्होंने कहा कि हमारा धर्म अच्छा है. हमारे धर्म में आ जाओ. इनमे एक लड़की मेरी फ्रेंड थी. बाकी सब उसकी फ्रेंड थी और मेरी दोस्त अलीना ही अपने बैग में बुर्का रखकर लाई थी. ये फर्स्ट ईयर से ही साथ थी. इन्होंने इससे पहले भी मुझसे कहा था, तो मेने मना कर दिया था. कहती थी की तुम बुर्का पहना करो अच्छी लगोगी तुम बुर्का में हमारे धर्म मे आ जाओ हमारा धर्म बहुत अच्छा है. मुझसे नॉनवेज खाने के लिए कहती थी तो में मना करती थी तो कहती थीं ग्रेवी ही खा लो.


  • घटना 20 दिसंबर 2025 की है. उससे पहले ये लोग मुझे किसी जगह पर लेकर गए थे. वहां पर ये वेटर की जगह ये खुद खाना लेकर आ रहीं थीं. तभी मेरे सिर में हमेशा दर्द रहता है जैसा ये कहती थीं मैं वैसा ही कर लेती थी. दो तीन हिंदू हैं और बाकी सभी मुस्लिम हैं. वो सब यहीं की थीं ज्यादातर सहसपुर से आती हैं.

    पीड़िता ने कहा कि मैं इस पर कार्रवाई चाहती हूं. आगे और किसी लड़की के साथ ऐसा ना हो और क्या पता ये आगे क्या करतीं मेरे साथ. मुझे जल्दी पता चल गया. मेरा दिमाग कंट्रोल में नहीं रहता था. वो जैसा कहती थीं मैं वैसा ही कर लेती थी. मैने घटना के बारे घर में नहीं बताया था. अगले दिन पता चल गया था. मेरे परिजना मेरा पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. अब मेरी उनके कोई बाततीच नहीं है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब से कोचिंग सेंटरों का संचालन शुरू हुआ है. तब से काॅलोनी का माहौल खराब हो गया है.

    वीडियो सोशल वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मचा गया था. वीडियो साहूकुंज कालोनी का था, जिसमें कोचिंग से घर लौट रही एक छात्रा को कुछ बुर्कापोश छात्राएं जबरन बुर्का पहनाने का प्रयास कर रही थी. वह लड़की शुरुआत में हिचकिचाती और मना करती है, लेकिन अन्य छात्राएं उसे यह कहकर राजी करती हैं कि पहन ले, अच्छी लगेगी. उसे एक पेड़ की आड़ में बुर्का पहना दिया जाता है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 मुस्लिम लड़कियों के खिलाफा शिकायत दर्ज की थी.

    Share:

  • इंडिया पर टैरिफ लगाने वाले ट्रंप का गणतंत्र दिवस पर बड़ा मैसेज, बोले- 'अमेरिका और भारत...'

    Mon Jan 26 , 2026
    नई दिल्ली। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज दुनिया ने नए भारत की ताकत देखा। आज 77वें गणतंत्र दिवस पर ऑपरेशन सिंदूर का रीप्ले हुआ। आसमान में इंडियन एयरफोर्स ने सिंदूर फॉर्मेशन बनाया और जमीन पर तीनों सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की झांकी निकाली। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बधाई देते हुए कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved