
कोलकाता। पश्चिम बंगाल(West Bengal) में पिता की हैवानियत की एक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी नवजात बच्ची की गला दबाकर(strangulation) हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बदुरिया का है। यहां बुधवार(Wednesday) सुबह पिता ने महज इसलिए अपनी नवजात बच्ची की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि नवजात उसकी लगातार तीसरी बच्ची थी और उसका रंग सांवला था।
स्थानीयों के मुताबिक, आरोपी इस्लाम दो लड़कियों को जन्म देने के कारण अपनी पत्नी रेहाना बेगम को प्रताड़ित करता रहता था। इसी बीच रेहाना तीसरी बार गर्भवती (pregnant) हुई। इसके बाद सोमवार को उसने तीसरी बच्ची को जन्म दिया। इससे नाराज पिता इस्लाम ने बुधवार सुबह नवजात की हत्या कर दी।
नवजात की मां रेहाना ने इस घटना के बारे में पुलिस को बताया कि सोमवार की देर शाम से वह तीसरी बच्ची को जन्म देने के बाद से तनाव में थी। इस दैरान बुधवार की सुबह जब वह वॉशरूम गई तो उसके पति ने नवजात की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बारे में स्वास्थ्यकर्मियों ने मौके पर मौजूद लोगों को सूचना दी। लोगों ने पहले इस्लाम की पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved