img-fluid

वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन: ओसाका ने बदला मन, सेमीफाइनल खेलने का किया फैसला

August 28, 2020

न्यूयॉर्क। जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अब यह फैसला किया है कि वे वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन का अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी। ओसाका ने इससे पहले बुधवार को कहा था कि वे नस्लीय अन्याय का विरोध करने के लिए इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हिस्सा नहीं लेंगी।

दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका को गुरुवार को अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना था, लेकिन नस्लीय अन्याय का विरोध करने के लिए इस टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार का दिन निलंबित कर दिया था, और अब यह मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।

ओसाका ने एक बयान में कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, नस्लीय अन्याय और पुलिस की बढ़ती हिंसा के विरोध में मैंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया था, लेकिन अब मैं अपने प्रतिद्वंदी के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हूं।”

उन्होंने कहा, “हालांकि, डब्ल्यूटीए और यूएसटीए के साथ मेरी घोषणा और लंबे परामर्श के बाद, मैं शुक्रवार को खेलने के उनके अनुरोध पर सहमत हूं। उन्होंने शुक्रवार के सभी मैचों को स्थगित करने की पेशकश की जिससे आंदोलन की ओर और अधिक ध्यान गया। मैं उनके समर्थन के लिए डब्ल्यूटीए और टूर्नामेंट को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

ओसाका ने नस्लीय अन्याय के खिलाफ विरोध इसलिए किया क्योंकि अमेरिका में पिछले दिनों पुलिस की गोली से एक अश्वेत व्यक्ति जैकब ब्लैक की मौत हो गई थी।

सेमीफाइनल में ओसाका का सामना बेल्जियम की इलिस मर्टेंस से होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • एनएटी में परीक्षा लेने वाला देश का पहला संस्थान होगा भोपाल का आईएचएम

    Fri Aug 28 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भोपाल स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान (नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी) का निरीक्षण किया। उन्होंने मैनेजमेंट को अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये कोष बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे धनाभाव के कारण छात्र-छात्राएँ शिक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved