img-fluid

‘चोली के पीछे क्या है’, लड़कियों को देख गाना गा रहे मनचले से पुलिस ने पूछा एक सवाल, हुई जेल

October 03, 2025

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में ऐसा वाकया देखने को मिला, जहां गाना (Song) गा रहे लड़के (Boy) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया. फिर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भी भेजा. आरोप है कि ये लड़का सड़क से गुजर रही लड़कियों को देख ‘चोली के पीछे क्या है’ गाना तेज आवाज में गा रहा था. लड़कियों को इससे काफी शर्मिंदगी महसूस हो रही थी. दरअसल, ये गीत गाकर युवक उन्हें छेड़ रहा था.

पुलिस भी वहां आस-पास ही थी. उन्होंने जैसे ही युवक की ये हरकतें देखीं तो उससे पूछा- यहां कोई शूटिंग चल रही है? वो बोला- नहीं तो. पुलिस ने पूछा- क्या तुम कोई सिंगर हो? इस पर युवक बोला- नहीं सर. पुलिस बोली- तो फिर इतनी ऊंची आवाज में ये गाना किसे देखकर गा रहे हो? इसका जवाब युवक दे नहीं पाया. उसके माथे से पसीने छूटने लगे. पुलिस ने फिर उसे फटकारते हुए कहा- लड़कियों को छेड़ रहे थे ना? चलो अब तुम्हें जेल की हवा खिलाते हैं. फिर पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर ले गई. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. घटना बुधवार शाम राजपुर चुंगी स्थित गौरव स्वीट्स के पास की है.


पुलिस के अनुसार, शराब के ठेकों के आस-पास शाम के समय पुलिस चेकिंग करने लगी है. ठेके पास खड़ा एक युवक तेज आवाज में चोली के पीछे क्या है यह गाना तेज आवाज में गा रहा था. राह चलती युवतियां यह देख शर्मिंदा हो रही थीं. पुलिस उसके पास पहुंची. उससे इसे लेकर सवाल किए तो युवक घबरा गया. पुलिस ने फिर उसे दबोच लिया. उसे थाने लाया गया. थाने आते ही उसे हवालात में बंद कर दिया गया. पुलिस ने उससे कहा- अब गाना गाए. उसकी बोलती बंद हो गई. हलक से आवाज नहीं निकल रही थी. पुलिस से माफी मांगने लगा. कहने लगा अब से कोई गाना ही नहीं गाएगा.

पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रिजवान कुरैशी बताया. पुलिस ने उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने की धारा के तहत मामला दर्ज किया. आरोपित को शांति व्यवस्था भंग करने की धारा के तहत जेल भेज दिया गया है.

Share:

  • तौकीर रजा को शरण देने वाले पर एक्शन... मकान सीलिंग के साथ चल सकता है बुलडोजर

    Fri Oct 3 , 2025
    बरेली। यूपी (UP) के बरेली (Bareli) में पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद हुए बरेली बवाल के बाद अब बीडीए (BDA) ऐक्शन मोड में आ गया है। बवाल के दौरान तौकीर रजा (Tauqeer Raza) को शरण देने के आरोप में चर्चा में आए फरहत खां (Farhat Khan) के फाइक इंक्लेव (Faiq Enclave) स्थित मकान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved