
नई दिल्ली । वॉट्सऐप (WhatsApp)में बड़ा बदलाव होने वाला है। यह बदलाव आपके चैटिंग के तरीके को भी बदल देगा। (WABetaInfo )की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप अपने डिफॉल्ट GIF प्रोवाइडर को बदलने वाला है। अभी वॉट्सऐप में (Tenor GIF )ऑफर किया जा रहा है, लेकिन यह अब बदल जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप बीटा फॉर (iOS) 26.2.10.70 में देखा है, जो टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम (TestFlight Beta Program)में उपलब्ध है।
जून में बंद होगी एपीआई सर्विस
टेनॉर ने हाल ही में घोषणा की है कि वह 30 जून, 2026 को अपनी एपीआई सर्विसेज बंद कर देगा। प्लेटफॉर्म ने पहले ही नए डिवेलपर रजिस्ट्रेशन को लेना बंद कर दिया है। इसके जवाब में, वॉट्सऐप क्लिपी को इंटीग्रेट कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टेनॉर के हटने के बाद भी यूजर्स बिना किसी रुकावट के GIF शेयर करना जारी रख सकें।
क्लिपी पर ऑटोमैटिकली स्विच होंगे यूजर
क्लिपी एक कॉन्टेंट प्लेटफॉर्म है जो GIF, मीम्स और स्टिकर्स का एक बड़ा कलेक्शन ऑफर करता है। यह एक ऑफिशियल API भी देता है, जो ऐप्स को एनिमेटेड कॉन्टेंट को सर्च और शेयर करने की सुविधा देता है। वॉट्सऐप का प्लान है कि वह टेनॉर के मौजूदा यूजर्स को ऑटोमैटिकली क्लिपी पर स्विच कर देगा। इस बदलाव के लिए यूजर्स को कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐप शेयर किए गए GIF पर क्लिपी लेबल दिखाएगा जिससे इस चेंज के बारे में यूजर्स को पता चलेगा।
जल्द आ सकता है स्टेबल वर्जन
फिलहाल, वॉट्सऐप Giphy और Tenor दोनों के जरिए GIF सर्च को सपोर्ट करता है। यूजर के रीजन या कॉन्फिगरेशन के आधार पर कुछ अकाउंट्स को इन दोनों में से केवल एक का ही एक्सेस मिलता है। Tenor के ऑफलाइन होने पर वॉट्सऐप उन यूजर्स को क्लिपी पर रीडायरेक्ट कर देगा। Giphy यूजर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। वॉट्सऐप ने इस माइग्रेशन की डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह 1 जुलाई के पहले पूरा हो जाएगा। बताते चलें कि यह फीचर अभी बीटा वर्जन में ऑफर किया जा रहा है और आने वाले दिनों में इसके स्टेबल वर्जन को सभी के लिए रिलीज किया जा सकता है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved