img-fluid

WhatsApp की नया सब्सक्रिप्शन प्लान लाने की तैयारी, मिलेंगे एक्सक्लूसिव फीचर्स

January 29, 2026

डेस्क। वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स के लिए इसके स्वामित्व वाली कंपनी Meta इसमें लगातार नए-नए अपडेट लाती रहती है। अब बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप एक नए ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है जिसके जरिए ये अपने यूजर्स को एक्सक्लूसिव फीचर्स दे पाएगा। इस आने वाले प्लान के जरिए इसका फोकस ज्यादा बेहतर पर्सनलाइज्ड और प्रोडक्टिविटी टूल्स पर रहने की उम्मीद है जबकि कोर मैसेजिंग फीचर्स को मुफ्त ही रखने पर है। हालांकि ये अभी डेवलपमेंट के चरण में है लेकिन जो शुरुआती खबरें आ रही हैं उनसे पता चलता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने सब्सक्रिप्शन प्लान को धीरे-धीरे सामने लाएगी और इसकी कीमत और उपलब्धता को स्टेप-बाई-स्टेप उजागर करेगी।



  • फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.26.4.8 में एक ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन टियर के लिए एक पॉपअप मैसेज देखा है। ये फिलहाल गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए रोल आउट हो रहा है। यह फीचर अभी डेवलपमेंट के फेज में है, जिसका मतलब है कि ऐप को लेटेस्ट बीटा वर्जन में अपडेट करने के बाद भी इसका यूज फिलहाल नहीं किया जा सकता है।

    WABetaInfo का दावा है कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शुरू करने की योजना बना रहा है जो एक्स्ट्रा पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी को अनलॉक करेगा। वॉट्सऐप के इस प्लान को वेटलिस्ट सिस्टम के जरिए रोल आउट करने की उम्मीद है। वेटलिस्ट में शामिल होने वाले यूजर्स को सब्सक्रिप्शन अवेलेबल होने पर एक मैसेज मिलेगा और फिर वे सब्सक्रिप्शन लेने का ऑप्शन चुन सकते हैं।

    फीचर ट्रैकर के शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि प्रीमियम सुविधाओं के पहले सेट में स्पेशल स्टिकर, नए ऐप थीम और तीन से ज्यादा चैट पिन करने की शामिल है। वॉट्सऐप कथित तौर पर चैट रिंगटोन के एक डेडीकेटेड सेट और ऐप आइकन को इंटीग्रेट करने के ऑप्शन पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर्स कई नए आइकन डिजाइनों में से चुन सकेंगे। इन सुविधाओं से यूजर्स को ऐप के लुक और फील पर ज्यादा कंट्रोल मिलने की उम्मीद है।

    Share:

  • साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सोशल मीडिया पर उठे गंभीर सवाल

    Thu Jan 29 , 2026
    जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर से एक सनसनीखेज और भावनात्मक मामला सामने आया है। सनातन धर्म के प्रचार से जुड़ी साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी मौत के करीब चार घंटे बाद सोशल मीडिया पर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक कथित सुसाइड नोट पोस्ट होने से पूरे मामले ने नया मोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved