img-fluid

घर खर्च के पैसे मांगे तो कहा- तलाक…तलाक…तलाक…

November 23, 2021

इन्दौर। सदर बाजार थाने (Sadar Bazar Police Station) पर कल एक महिला (Women) ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक (Triple Talaq) का प्रकरण दर्ज करवाया है। फरियादी महिला ने बताया कि उसने अपने पति से घरेलू खर्च ( Household Expenses) को पूरा करने के लिए रुपयों की मांग की थी, जिस पर पति ने उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया।


सदर बाजार पुलिस (Sadar Bazar Police) के अनुसार एजाज खान मेव के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज करवाने वाली महिला का नाम शाहिना खान मेव निवासी सिकन्दराबाद कालोनी (Secunderabad Colony) है। शिकायत में फरियादी महिला ने पुलिस को बताया कि पति द्वारा घरेलू जरूरतों के सामान के लिए जो रुपए दिए जाते थे, वह कम पड़ते थे। पिछले माह 15 अक्टूबर को जब पीडि़ता (Victim) ने घर खर्च के लिए अपने पति एजाज से रुपयों की मांग की तो वह आवेश में आ गया और उसे अनाप-शनाप कहने लगा। पति का विरोध करने पर गुस्साए पति ने उसे तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर जमकर पीटा और घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने उज्जैन निवासी एजाज के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Share:

  • बारात नहीं आने पर दूल्हे के घर के बाहर दुल्हन ने दिया धरना

    Tue Nov 23 , 2021
    ओडिशा/बरहमपुर। ज्‍यादातर आपने शादी विवाह (wedding marriage) में लड़ाई झगड़े होते तो खूब देखे होंगे, लेकिन दुल्‍हा ओर दुल्‍हन में मनमुटाव होते कम ही देखा होगा, लेकिन ऐसा ही मामला ओडिशा के बरहमपुर (Berhampur of Odisha) से आया जहां एक दुल्‍हन ने दूल्‍हे के घर धरना दे दिया। बताया जा रहा है कि बरहमपुर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved