img-fluid

मीना कुमारी की मौत के बाद नरगिस दत्ता ने लिखी थी चिट्ठी, धर्मेंद्र संग रिश्ते का किया था खुलासा

November 18, 2025

मुंबई। प्रोफेशनल लाइफ के साथ धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। फिर चाहे शादीशुदा और चार बच्चे को पिता होने के बाद हेमा मालिनी (Hema Malini) से दूसरी शादी हो। या फिर मीना कुमारी संग उनके अफेयर।

मीना कुमारी संग अफेयर को लेकर जब खुलकर बोले थे धर्मेंद्र
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने करियर में धर्मेंद्र ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। यही नहीं उनके नाम सबसे ज्यादा हिट देने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

धर्मेंद्र
प्रोफेशनल लाइफ के साथ धर्मेंद्र अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। फिर चाहे शादीशुदा और चार बच्चे को पिता होने के बाद हेमा मालिनी से दूसरी शादी हो। या फिर मीना कुमारी संग उनके अफेयर।



धर्मेंद्र और मीना कुमारी

धर्मेंद्र और मीना कुमारी को लेकर कई खबर सामने आई हैं। उनके लेकर कहा जाता है कि धर्मेंद्र, मीना कुमारी से बहुत प्यार करते थे। एक बार धर्मेंद्र ने खुद इंटरव्यू में इस पर रिएक्ट किया था।

15 साल बड़े कमाल अमरोही से की थी शादी

दरअसल, मीना कुमारी की शादी 15 साल बड़े ‘पाकिजा’ के डायरेक्टर कमाल अमरोही से हुई थी। लेकिन उनकी शादी में कुछ सालों के बाद ही खटास आनी शुरू हो गई।

शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत चल रही थी

एक तरफ जहां उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कत चल रही थी। वहीं, दूसरी तरफ उनका नाम धर्मेंद्र से जुड़ रहा था। दोनों के अफेयर की खबरें बी-टाउन में खूब सुर्खियों में आने लगी थी। दोनों के बीच इतना गहरा रिश्ता था कि मीना कुमारी हर फिल्ममेकर को धर्मेंद्र का नाम सुझाने लगी थीं।

मीना की मौत के बाद लिखी थी नरगिस ने चिट्ठी

नरगिस दत्त ने मीरा कुमारी की मौत के बाद एक चिट्ठी लिखी थी। नरगिस की ये चिट्ठी लेखक यासिर अब्बासी की लिखी किताब ‘Yeh Un Dinon Ki Baat Hai: Urdu Memoirs of Cinema Legends में छपी थी।

मौत मुबारक

इसमें नरगिस ने मीना के लिए लिखा था- ‘मौत मुबारक। अगर मीना ने कभी किसी से शिद्दत से प्यार किया है, तो वो इंसान धर्मेंद्र हैं। अगर मीना कभी किसी के प्यार में पागल हुईं, तो वो धर्मेंद्र ही थे।’

Share:

  • बिहार चुनाव परिणाम: EC ने सभी दलों के वोट आंकड़े किए सार्वजनिक, कौन आगे और कौन पीछे?

    Tue Nov 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) ने पहली बार 72 घंटों के अंदर बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections) के परिणाम का इंडेक्स कार्ड जारी(Card Issued) किया। इसके तहत सभी राजनीतिक दलों के वोट प्रतिशत और वोटों के आंकड़े जारी किए गए। सोमवार को चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved