img-fluid

जब फरीदा जलाल ने तोड़ा अपना उसूल: ‘ओ रोमियो’ में गाली दी, लेकिन शराब पीने से किया इनकार

January 14, 2026

नई दिल्ली। फरीदा जलाल(Farida Jalal) ने अपने करियर(Many times) में कई बार ऐसी चीजें(incareer, things like this have happened) की हैं, जिसने सबको चौंकाया(Which surprised everyone) है. ‘ओ रोमियो’ में गाली(Swearing in ‘O Romeo), ऑनस्क्रीन शराब(On-screen alcohol) से इनकार और राजेश खन्ना संग इंटीमेट(Intimate moments with Rajesh Khanna) सीन में झिझक(Hesitation) जैसी बातों से वो अक्सर चर्चा में आई हैं. फरीदा ने इनका खुलासा किया था.

हिंदी सिनेमा(Hindi cinema) की सशक्त एक्ट्रेसेज(Powerful actresses) में गिनी जाने वालीं फरीदा जलाल(Farida Jalal) ने अपने लंबे करियर में कई ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने उस दौर में सबको चौंका दिया. पर्दे पर अक्सर सुलझे और संवेदनशील किरदार निभाने वाली फरीदा जलाल ने कुछ मौकों पर अपनी सीमाएं साफ रखीं- चाहे वो भाषा का इस्तेमाल हो, शराब पीने के दृश्य हों या फिर इंटीमेट सीन.

ओ रोमियो’ में गाली देकर किया सबको हैरान

हाल ही में शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का टीजर जारी हुआ जहां फरीदा अब्यूज करती दिखीं. फरीदा के मुंह से गाली-गलौच जैसे शब्द सुनाई देना, फैंस को हैरान कर गया. हालांकि फरीदा ने अपने इस चौंका देने वाले सीन के बारे में खुद बात की. उन्होंने बताया है कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने उनसे खुद आकर पूछा था कि- आप गाली देंगी ना?


  • सवाल सुनकर फरीदा खुद हैरान रह गई थीं उन्हें समझ नहीं आया कि वो क्या कहें. लेकिन वो हमेशा से विशाल भारद्वाज के साथ काम करना चाहती थीं इसलिए कहा कि वो भारी-भरकम गंदी वाली नहीं लेकिन मामुली वाली दे सकती हैं. फरीदा ने माना कि उनकी छवि बेहद शालीन है, इसलिए ये उन्हें सूट नहीं करता.

    ऑनस्क्रीन शराब पीने से साफ इनकार

    पर मजेदार बात ये है कि इससे पहले फरीदा जलाल संजय लीला भंसाली को एक सीन के लिए मना कर चुकी हैं. फरीदा ने खुद बताया था कि हीरामंडी की शूटिंग के दौरान भंसाली खुद उनसे पूछने आए थे. हीरामंडी में फरीदा रईस घराने की कुड़सिया बेगम के किरदार में थीं. जिन घरों में महिलाओं का पीना आम दिखाया गया था.

    फरीदा जलाल ने बताया कि हीरामंडी में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने एक सीन प्लान किया था, जिसमें उन्हें हाथ में वाइन का गिलास और सिगरेट पकड़े दिखाया जाना था. ये सुनते ही उन्होंने अपनी असहजता जाहिर करते हुए कहा, ‘सर, मैंने ऐसा कभी नहीं किया है.’ फरीदा की बात को संजय लीला भंसाली ने पूरा सम्मान दिया और बिना किसी बहस के उस सीन को सीरीज से हटा दिया था.

    राजेश खन्ना संग इंटीमेट सीन में असहजता

    अपने समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ काम करते हुए भी फरीदा जलाल को कुछ इंटीमेट सीन करने में झिझक महसूस हुई थी. लेकिन इसलिए नहीं कि वो उस सीन को करना नहीं चाहती थीं, बल्कि जब फरीदा ने राजेश खन्ना से सीन रिहर्स करने की बात कही थी तो वो इनकार कर गए थे. इस वजह से फाइनल शूटिंग में दिक्कत आ रही थी. बाद में शर्मिला टैगोर ने बीच में आकर सीन को ठीक से करवाया.
    फरीदा का बेझिझक अपनी मांग रखना और अपनी असहज को बिना छुपाए खुलकर अपनी दिक्कतों के बारे में कहना, उस दौर में भी सभी को हैरान कर गया था.

    Share:

  • कनाडा में एयरपोर्ट से 400 किलो सोना उड़ा ले गए थे चोर, एक गिरफ्तार

    Wed Jan 14 , 2026
    नई दिल्‍ली। कनाडा (Canada) में हुए अब तक के सबसे बड़े गोल्ड हाइस्ट (Gold Heist) मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कनाडा के पील रीजन की पुलिस ने बताया है कि करीब 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा कीमत के सोने की चोरी से जुड़े मामले में 43 साल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved