img-fluid

जब इन्दौर एसपी ने लगाई बच्चों की क्लास

October 25, 2021

बच्चों से कहा- पढ़ाई में मन लगाओगे तो हम जैसे अधिकारी बनोगे
इंदौर।  अपराधियों (criminals) को डंडे से सबक सिखाने वाले पुलिस (Police) वाले एक अच्छे शिक्षक भी साबित हो सकते हैं। ये दिखाया है एसपी आशुतोष बागरी (ashutosh bagri) ने। कल वे पुलिस (Police) जवान द्वारा चलाई जा रही क्लास (class) में पहुंचे और बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने बच्चों (children) से कहा कि पढ़ाई में मन लगाओगे तो हम जैसे अधिकारी बनोगे।


पिछले 6 साल से लालबाग स्थित बस्ती में पुलिस जवान संजय सांवरे ( sanjay saware) द्वारा गरीब बच्चों (children) को पढ़ाने के लिए क्लास (class) लगाई जाती है। शुरुआत में तो यहां परेशानी आई, लेकिन अब बच्चे खुद ही यहां पढ़ाई करने आ जाते हंै। कुछ दिनों से बच्चे कह रहे थे कि क्या कोई अधिकारी हमें पढ़ाने आ सकता है तो संजय ने पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी (ashutosh bagri) से बात की और उनसे कहा कि बच्चे चाहते हैं कि एक दिन आप उन्हें पढ़ाने आएं। इस पर बागरी ने हामी भर दी और कल क्लास में पहुंच गए। बच्चे भी उन्हें देख चहक उठे। एसपी ने बच्चों से पूछा कि आप क्या पढ़ते हैं? उन्होंने ब्लैक बोर्ड (black board) पर कुछ सवाल भी लिखे और बच्चों (children) से पूछा तो बच्चों ने फटाफट उनके जवाब दे दिए। इस पर बागरी खुश हुए और सिपाही संजय के काम को सराहा। बागरी ने बच्चों से कहा कि आप सबको बड़ा होकर हम जैसा अफसर बनना है। अगर अच्छी पढ़ाई करोगे तो मुझ जैसे बनोगे। बच्चों ने भी हामी भरी और कहा कि हां, हम कुछ बनकर दिखाएंगे।

Share:

  • बैतूल में अंधविश्वास के चलते बच्चे को गर्म छड़ से दागा

    Mon Oct 25 , 2021
    बैतूल। जिले के भीमपुर विकासखंड (Bhimpur Block) में एक बच्चे को अंधविश्वास (blind faith) के चलते गर्म छड़ से दागे जाने का मामला सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन ने बताया कि बच्चे को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है एवं उसका उपचार किया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved