क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

बैतूल में अंधविश्वास के चलते बच्चे को गर्म छड़ से दागा

बैतूल। जिले के भीमपुर विकासखंड (Bhimpur Block) में एक बच्चे को अंधविश्वास (blind faith) के चलते गर्म छड़ से दागे जाने का मामला सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन ने बताया कि बच्चे को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है एवं उसका उपचार किया जा रहा है।



24 अक्टूबर को जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कपिल वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन द्वारा जिला अस्पताल बैतूल में पहुंचकर बालक आयुष के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इस दौरान बच्चे के साथ उसकी माता रमोती बाई बारस्कर भी मौजूद थी। जिला चिकित्सालय में उपलब्ध चिकित्सकों से भी चर्चा की गई। चिकित्सकों ने बताया कि वर्तमान में बच्चे को कोई फ्रैक्चर नहीं है, दाहिने कंधे के नीचे दागने का निशान और हल्का बुखार है। जैन ने बताया कि उक्त घटना अंधविश्वास के चलते हुई है। जिसको लेकर बच्चे की माता के बयान भी लिए गए हैं।
जैन द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र भट्टीढाना, ग्राम खैरी भीमपुर विकासखंड की सेक्टर पर्यवेक्षक से ग्राम में जाकर स्थानीय गतिविधियों के साथ अन्य विभागीय कर्मियों की उपस्थिति में वास्तविक वस्तुस्थिति का पंचनामा तैयार करवाया गया है। जिसमें घटना के दौरान बच्चे की माता अर्थात सहायिका आंगनबाड़ी केन्द्र में तथा पिता खेत में होना बताया गया। इस दौरान बच्चे की दादी द्वारा बच्चे को लोहे की गर्म छड़ से दागने (डमा देना) का कार्य किये जाने की जानकारी दी गई है। अध्यक्ष जिला बाल कल्याण समिति की ओर से थाना प्रभारी थाना मोहदा को बच्चे पर शारीरिक एवं मानसिक हिंसा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु लेख किया गया है।
बालक की माता आंगनबाड़ी सहायिका रमोती बाई बारस्कर को घटना के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

Share:

Next Post

महाकाल मंदिर के निजी सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोप में पत्नि सहित चार हिरासत में

Mon Oct 25 , 2021
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) की निजी सुरक्षा एजेंसी(private security agency)  के कर्मचारी की दो दिन पूर्व हत्या हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नि सहित चार को हिरासत में लिया है। हत्या के लिए सुपारी देने का मामला सामने आया है। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार मृतक दिनेश की हत्या […]