मनोरंजन

जब Sara Ali Khan को लगा उनके पिता गालियां देते है और मां पोर्न साइट चलाती है

मुंबई। सारा अली खान (Sara Ali Khan ) अपने बिंदास नेचर के लिए जानी जाती हैं. बबली, हैपनिंग और एंटरटेनिंग सारा अली खानसारा अली खान (Sara Ali Khan ) अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. जहां सारा अली खान (Sara Ali Khan ) ने अपने पेरेंट्स अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान(Saif Ali Khan) के बारे में ऐसी बातें बताई हैं, जिसे सुनकर हर कोई हक्का बक्का रह गया है.
सारा अली खान (Sara Ali Khan ) ने खुलासा किया कि जब वे बच्ची थीं तब उन्हें लगता था कि उनके पेरेंट्स निगेटिव लोग हैं. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ओंकारा और अमृता सिंह (Sara Ali Khan ) की फिल्म कलयुग देखने के बाद सारा को लगता था कि उनके पिता गालियों का इस्तेमाल करते हैं वहीं उनकी मां पोर्न साइट चलाती हैं. सारा अली खान (Saif Ali Khan) का ये विस्फोटक इंटरव्यू चर्चा में आ गया है. और हो भी क्यों ना, सारा अली खान (Sara Ali Khan ) के बचपन की ये गलतफहमियां हैरान करने वाली जो हैं.



सारा अली खान (Sara Ali Khan ) ने कहा- ओंकारा और कलयुग देखने के बाद मैं काफी परेशान हो गई थी. मुझे लगता था कि मेरे पेरेंट्स गलत इंसान हैं. (हंसते हुए) तब मैं काफी यंग थी. मैं सोचती थी कि मेरे पिता गंदी भाषा बोलते हैं और मां पोर्न साइट चलाती हैं. ये फन नहीं था. उसी साल उन दोनों को बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला था. मैं सोचती थी कि ये क्या है.
सारा ने बताया कि वे हमेशा से मां के करीब रही हैं. सारा ने अपने पेरेंट्स की शादीशुदा जिंदगी और तलाक पर भी बात की. सारा ने बताया कि उनके पेरेंट्स साथ में बिल्कुल भी खुश नहीं थे. वे कहती हैं- मुझे नहीं लगता उन 10 सालों में मेरी मां हंसी भी होंगी. सैफ और अमृता ने लव मैरिज की थी. लेकिन उनकी ये शादी लंबी नहीं चली.
2004 में उनकी शादी टूट गई थी. इस शादी से उनके दो बच्चे सारा और इब्राहिम अली खान हैं. सारा अपनी मां अमृता और भाई इब्राहिम के साथ रहती हैं. दोनों बच्चों के अपने पिता सैफ और उनकी फैमिली(करीना कपूर, तैमूर, जेह) संग अच्छे रिश्ते हैं.

Share:

Next Post

PM Modi इस बार भी जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली, सैन्य तैयारियों का लेंगे जायजा

Thu Nov 4 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भारतीय सेना के जवानों (Indian army soldiers) के साथ दिवाली (Diwali) की खुशियां बांटेंगे। पीएम मोदी (PM Modi) राजौरी के नौशेरा में एलओसी की अग्रिम चौकियों पर जवानों के बीच दीपावली मनाएंगे. 2019 में भी प्रधानमंत्री ने राजौरी के अग्रिम इलाके में दिवाली मनाकर जवानों का […]