विदेश

जब बच्‍ची को मिला माता-पिता का वो आपत्तिजनक टेप, घर में सभी देख सहम गए

लंदन। जब आप मां-बाप बन जाते (become parents) हैं तो आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. आपके चाल-चरित्र(character) का असर बच्चों पर भी पड़ता है लेकिन पश्चिमी देशों (western countries) में लोगों की जीवनशैली(lifestyle) इन बातों को खास तवज्जो नहीं देती. इसके हर रोज कई उदाहरण मिलते हैं. ऐसा ही वाकया एक लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे अपनी मां की वार्डरोब खोलने (mother’s wardrobe open) पर ऐसी चीजें मिलीं जो निश्चित तौर पर आपत्तिजनक (objectionable) थीं. उसने अपना एक्सपीरिएंस सोशल मीडिया पर शेयर (Share experience on social media) कर दिया जिसके बाद ऐसे अनुभव शेयर करने वालों की झड़ी लग गई.



रेडिट यूजर (reddit user) ने लिखा कि एक दिन उसने अपने माता-पिता के सामान की तलाशी लेने का फैसला लिया. इसके बाद उसे अपनी मां की वार्डरोब (wardrobe) में एक ऐसा ‘टॉय’ मिला जिसके बारे में उसे पहले से कुछ जानकारी नहीं थी क्योंकि इस समय उसकी उम्र मात्र 9 या 10 वर्ष की थी. इसके बाद जब उसने इस बारे में अपनी मां से पूछा तो मां ने इसे पिता का बताया. लड़की ने अन्य रेडिट यूजर्स से पूछा कि उन्हें अपने मां-बाप के सामान में से ऐसी कौन सी चीज मिली जो अब तक की सबसे बुरी चीज हो.
खबरों के मुताबिक लड़की के सवाल पर एक और यूजर ने लिखा कि उसे अपने माता-पिता का प्राइवेट टेप मिला था. उसने लिखा कि इस टेप को उसके सभी भाई बहनों ने देखा. वो लिखती है कि इसके बाद हम पूरी तरह से समझ गए कि ये क्या है और दोबारा कभी अपने मां-बाप के वार्डरोब को नहीं खोला. एक अन्य यूजर ने भी कुछ ऐसा ही एक्सपीरिएंस शेयर किया. उसने लिखा कि मेरे पिताजी की मौत के बाद मुझे अपने पुराने कराटे बेल्ट के नीचे पोर्न डीवीडी और वियाग्रा मिली.

Share:

Next Post

कैश डिपॉजिट पर भी आपके SBI अकाउंट में कट जाएंगे पैसे, जानिए सूचि

Thu Dec 9 , 2021
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक (country’s largest bank) एसबीआई (SBI) का एक ऐसा भी नियम है, जिसके तहत अगर आपके बैंक अकाउंट (bank account) में किसी दूसरे ने भी पैसे जमा कराए हैं तो आप ही के खाते से पैसे कटेंगे। ये नियम कैश डिपॉजिट मशीन (cash deposit machine) यानी सीडीएम (cdm) से […]