img-fluid

जूता उठाकर सिर पर रखा तो मिली माफी, युवक को दी तालिबानी सजा

July 27, 2025

शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी-बैराड़ (Shivpuri-Bairad) में शनिवार की दोपहर एक युवक (Person) को भाजपा नेताओं (BJP Leaders) की मौजूदगी में तालिबानी (Talibani) सजा देते हुए सिर (Head) पर जूता (Shoe) रखवाकर माफी मंगवाई गई. खास बात यह है कि यह पूरा घटनाक्रम बैराड़ थाने के सामने घटित हुआ. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कुछ दिन पहले बैराड़ निवासी व्यवसायी मनीष गुप्ता के पुत्र सार्थक और जिलाबदर आरोपित रहे, सुल्तान रावत के पुत्र कुलदीप के बीच तालाब पर विवाद हो गया था. इस मौखिक विवाद के बाद मनीष ने अपने दोस्तों के साथ कुलदीप के साथा हाथापाई कर दी थी. उस समय कुलदीप ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा चलता रहा.


इसके बाद शनिवार को हालात यह बने कि झगड़े काे सुलझाने के लिए पूर्व विधायक और मंत्री सुरेश राठखेड़ा, बीजेपी मंडल महामंत्री पवन गुप्ता सहित कई राजनेताओं और समाजसेवियों को एकत्रित होना पड़ा. सभी लोगों की पंचायत हुई और अंत में यह निर्णय लिया गया कि सार्थक, कुलदीप और छोटू का जूता अपने सिर पर रखकर माफी मांगेगा तो ही विवाद खत्म होगा.

अंत में सार्थक ने दोनों का जूता उठाकर सिर पर रखा और माफी मांगी, तब उसे माफ किया गया. इस पूरे मामले में सार्थक का कहना है कि जो कुछ हुआ उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता. बस मैं खुश हूं कि किसी भी तरह विवाद शांत तो हो गया. वहीं पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के अनुसार वह दिल्ली से लौट रहे थे. इसी दौरान यह विवाद देखा तो दोनों पक्षों में राजीनामा करवाकर वहां से आ गए थे.

Share:

  • तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से की शिक्षा योजना के तहत फंड जारी करने की मांग, PM मोदी को सौंपा ज्ञापन

    Sun Jul 27 , 2025
    चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने केंद्र सरकार (Central Government) से समग्र शिक्षा योजना (Samagra Shiksha Scheme) के तहत 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि (Money) जल्द जारी करने की मांग की है। यह मांग मुख्यमंत्री की ओर से वित्त मंत्री थंगम थेन्नारासु ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved