img-fluid

Virat Kohli और Babar Azam में कौन है बेहतर कप्तान? इस दिग्गज ने कही अहम बात

November 12, 2021

कराची: पाकिस्तान के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडन को इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ने अभी तक युवा बाबर आजम से कहीं ज्यादा मुकाम हासिल कर लिया हैं लेकिन जब ‘गेंद पर निरंतर प्रतिक्रिया’ की बात आती है तो पाकिस्तानी कप्तान भी किसी से कम नहीं हैं.

विराट और बाबर में बेहतर कौन?
दुबई से पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान हेडन ने कहा कि बल्लेबाजी की शानदार क्षमता को देखते हुए बाबर और कोहली के बीच तुलना की उम्मीद थी क्योंकि दोनों कप्तान हैं. हेडन को हालांकि लगता है कि बाबर भारतीय कप्तान कोहली के जितने तेज तर्रार नहीं हैं.

दोनों खिलाड़ियों में फर्क
मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा, ‘बाबर और उनका व्यक्तित्व देखो तो आपको उनकी बल्लेबाजी भी ऐसी ही (उनके व्यक्तित्व जैसी) दिखती है. वो काफी निरंतर हैं. वो काफी स्थायी हैं. लेकिन वो ज्यादा आक्रामक नहीं हैं।’’


विराट और बाबर की कप्तानी अलग-अलग
मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘मैं जिस तरह से देखता हूं, वो एक दूसरे के विपरीत हैं. बाबर ज्यादातर समय काफी संयमित दिखते हैं और बारीकी से कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं जबकि कोहली काफी जुनूनी हैं और खुद को भाव भंगिमाओं से बयां करते हैं और मैदान पर काफी ऊर्जावान रहते हैं.’

कोहली ने हासिल किया मुकाम
ऑस्ट्रेलिया के महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार मैथ्यू हेडन ने कहा कि कोहली ने वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज के तौर पर काफी कुछ हासिल कर लिया है और सभी फॉर्मेट में काफी स्पेशलिटी के साथ भारतीय टीम की अगुआई की है.

‘अभी यंग कैप्टन हैं बाबर’
मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने कहा, ‘बाबर आजम (Babar Azam) बतौर कप्तान अब भी युवा हैं लेकिन मैंने जो कुछ देखा है वह हर दिन सीख रहे हैं और वो काफी तेजी से सीखते भी हैं.’

Share:

  • YouTube ने अचानक कर दिया बड़ा बदलाव, अब Video देखते समय ये काम नहीं कर सकेंगे यूजर्स

    Fri Nov 12 , 2021
    नई दिल्ली: यूट्यूब (YouTube) ने गुरुवार को घोषणा की कि काउंट टू डिसलाइक बटन (Dislike Button) अब दर्शकों को नहीं दिखेगा. हालांकि, क्रिएटर यूट्यूब स्टूडियो में डिसलाइक की संख्या देख सकते हैं. यदि वे यह जानना चाहते हैं कि उनका कंटेंट कैसा प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम यूट्यूब पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved