
नई दिल्ली । लंबे समय से भारत के विराट कोहली(Virat Kohli), इंग्लैंड के जो रूट, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, और न्यूजीलैंड(New Zealand) के केन विलियमसन(Kane Williamson) ‘फैब फोर’ में हैं। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की चौकड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, अब यह चौकड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में सबकी नजरें अगली पीढ़ी पर हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने उन चार बल्लेबाजों के नाम बताए हैं, जो कोहली, रूट, स्मिथ और विलियमसन के बाद क्रिकेट के अगले फैब-4 हो सकते हैं। कीवी स्पिनर की लिस्ट में दो भारतीय शामिल हैं।
एजाज पटेल ने क्रिकट्रैकर से बातचीत में अपने ‘फैब फोर’ का खुलासा किया। 36 वर्षीय एजाज का मानना है कि शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रचिन रवींद्र और हैरी ब्रुक अगले फैब-4 होंगे। 25 वर्षीय गिल भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड में 10 पारियों में 754 रन बनाए, जो सीरीज में सर्वाधिक थे। यह उनकी बतौर टेस्ट कप्तान पहली सीरीज थी। गिल ने बल्लेबाजी के अलावा अपनी नेतृत्व क्षमता के लिए भी खूब तारीफ बटोरी। भारतीय टीम रोमांचक सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी।
23 वर्षीय ओपनर जायसवाल भी अपनी बल्लेबाजी से महफिल लूट रहे हैं। वह 24 टेस्ट मैचों में 2209 रन बना चुके हैं, जिसमें 50.20 का औसत है। उन्होंने 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 723 रन बनाए हैं, जिसमें 164.31 का स्ट्राइक रेट है। न्यूजीलैंड के बैटिंग ऑलराउंडर रचिन 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से छाप छोड़ रहे हैं। 25 वर्षीय रचिन सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी बनते जा रहे हैं। उन्होंने अब तक 17 टेस्ट, 33 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं, इंग्लैंड के ब्रूक ने 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद गजब का प्रदर्शन किया। ब्रूक इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैं। वह 30 टेस्ट, 31 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved