
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति-पत्नी (Husband Wife) के बीच एक साबुन (Soap) को लेकर झगड़ा हो गया और वह भी कोई मामूली झगड़ा नहीं, बल्कि पूरा विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच मारपीट भी हुई. इस मामले में पुलिस (Police)भी घर तक आ गई और पति को पकड़कर थाने ले गई, जहां उसकी पिटाई की गई.
दरअसल, क्वार्सी थाना क्षेत्र के संजय गांधी कॉलोनी की रहने वाली पुष्पा ने अपनी बहू पर आरोप लगाया है कि उसकी बहू उसके बेटे के साथ आए दिन झगड़ा करती है. वह हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ती है और किसी न किसी बात को लेकर अपने पति के साथ बहस करती रहती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां प्रवीण बाथरूम में नहा रहा था. तभी उसकी पत्नी ने कहा, ‘मेरे साबुन से क्यों नहा रहे हो.’
प्रवीण की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसके साबुन से नहाने पर हंगामा शुरू कर दिया और इसी बात को लेकर बहू ने प्रवीण के ऊपर ईंट फेंककर मार दी. मां ने आगे ने बताया कि इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. प्रवीण ने भी उसके साथ मारपीट की. दोनों के बीच विवाद हो गया. जब इस बात की जानकारी महिला के मायके वालों को लगी तो वह बेटी के ससुराल में पुलिस लेकर पहुंच गए.
पुलिस प्रवीण को पकड़ने लगी. मां ने ये भी आरोप लगाया कि प्रवीण ने जब पुलिस से कहा कि मैं आपके साथ चल रहा हूं, भागूंगा नहीं तो इतनी बात सुनकर एक पुलिसकर्मी ने प्रवीण को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद प्रवीण ने पुलिस के साथ गाल गलौज की, जिसके बाद खुन्नस में आकर पुलिस वाले प्रवीण को पकड़कर थाने ले गए और वहां भी उसके साथ पिटाई की.
सीओ सर्वम सिंह ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी. पत्नी का आरोप है कि प्रवीण ने कई बातें छिपाकर उससे शादी की. अब उनकी शादी को 13 साल हो गए हैं.पत्नी ने आरोप लगाया कि प्रवीण उसके साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहा था. प्रवीण पर पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करने का भी आरोप है. पुलिस के प्रवीण को पीटे जाने की बात गलत है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है और दोनों पति-पत्नियों का मेडिकल कराया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved