img-fluid

पत्नी को कुत्ते ने काटा ने, पति ने कुत्ते को मारी गोली

June 03, 2021


सुदामानगर में रात को चली गोली, पुलिस ने मौके पर जाकर बंदूक जब्त कर, गोली मारने वाले को पकड़ा
इंदौर।  डॉक्टर के सामने उनके पालतू कुत्ते (Pet dog) को पड़ोसी ने गोली मार दी। दरअसल जिसने गोली मारी( Shot), उसकी पत्नी को कुत्ते ने काट लिया था। इसी से वह आवेश में आ गया था।
द्वारकापुरी के सुदामा नगर ( Sudama Nagar) में डॉक्टर विदित पाठक के काले रंग के पालतू कुत्ते को पड़ोसी आरटीओ एजेंट नरेंद्र विश्वइया ने लाइसेंसी बंदूक (Licensed gun) से गोली मार दी। गोली मारने के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि कुत्ता पागल हो चुका था। उसने नरेंद्र की पत्नी को काट लिया था। नरेंद्र का कहना है कि मोहल्ले के कई लोगों को वह काट चुका था। नगर निगम (municipal Corporation)  में भी इसकी शिकायत की, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली। कल दोबारा कुत्ता काटने के लिए दौड़ा तो आवेश में नरेंद्र लाइसेंसी बंदूक निकाल लाए और उसे गोली मार दी। घटना के बाद डॉक्टर ने पुलिस को बुलाया। पुलिस नरेंद्र को बंदूक समेत थाने ले जाने लगी तो उसका कहना था कि कुत्ते के काटने से रैबिज होता था। फिलहाल कोरोना कॉल में कहां डॉक्टरों के पास रैबिज का इलाज कराने जाते। इस मामले में गोली मारने वाले पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।


स्ट्रीट डॉग को पीटते सीसीटीवी कैमरे में कैद, केस दर्ज
स्ट्रीट डॉग (Street dog) को पीटते सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) में कैद हुए शख्स के खिलाफ कार्रवाई हो गई। हीरानगर पुलिस ने बताया कि सुखलिया में आनंद अपार्टमेंट में रहने वाले हरिओम गंगराड़े ने मल्टी के नीचे खड़े एक स्ट्रीट डॉग को डंडे से पीट दिया, जिससे उसे चलने में तकलीफ हो रही थी। इसकी सूचना पशु क्रूरता निवारण सहायता केंद्र में किसी ने दे दी। इसके बाद वहां से समन्वयक ने आकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो गंगराड़े डॉग को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Share:

  • INDORE : 111 लोगों से पूछताछ, 23 पर रासुका, फिर भी 22 इंजेक्शन का नहीं मिला हिसाब

    Thu Jun 3 , 2021
    मामला नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले गिरोह का प्रमुख आरोपियों को ले गई गुजरात पुलिस इंदौर।  पेंडामिक के दौर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) बनाकर बाजार में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। इस गिरोह ने इंदौर में 700 इंजेक्शन बेचे थे। पुलिस ने मामले में 111 लोगों से पूछताछ की, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved