इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 111 लोगों से पूछताछ, 23 पर रासुका, फिर भी 22 इंजेक्शन का नहीं मिला हिसाब

मामला नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाले गिरोह का
प्रमुख आरोपियों को ले गई गुजरात पुलिस
इंदौर।  पेंडामिक के दौर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) बनाकर बाजार में बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। इस गिरोह ने इंदौर में 700 इंजेक्शन बेचे थे। पुलिस ने मामले में 111 लोगों से पूछताछ की, 23 पर रासुका की। ज्यादातर इंजेक्शन (Injection) का हिसाब भी मिल गया, लेकिन इतनी लंबी कार्रवाई के बाद भी 22 इंजेक्शन का हिसाब बाकी रह गया। अब गिरोह के प्रमुख आरोपियों को गुजरात पुलिस (gujarat police) फिर अपने साथ ले गई।


विजयनगर पुलिस ( vijayanagar police) ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इस गिरोह के सदस्यों ने गुजरात में फार्म हाउस पर क्लूकोज और पानी से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) बनाए थे और पूरे देश में बेचे थे। इंदौर में 700 इंजेक्शन बेचे गए थे। पुलिस ने यूं तो इस मामले में तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 23 पर रासुका की कार्रवाई की गई। वहीं प्रमुख आरोपी कौशल, पुनीत, कुलदीप और सुनील मिश्रा को पुलिस ने गुजरात से रिमांड पर लिया था। रिमांड खत्म होने के बाद गुजरात पुलिस इनको लेकर चली गई है। पुलिस को इंदौर में बेचे गए ज्यादातर इंजेक्शन (Injection) का हिसाब मिल गया है। केवल 22 इंजेक्शन का पता नहीं चल सका है।

Share:

Next Post

Sputnik V का Covid टीका अब देश में बनाएगा SII, उत्पादन के लिए DGCI से मांगी मंजूरी

Thu Jun 3 , 2021
नई दिल्‍ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने देश में कोविड-19 टीके स्पूतनिक वी के उत्पादन की अनुमति मांगने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) को आवेदन दिया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार (3 जून) को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुणे स्थित कंपनी ने जांच विश्लेषण और परीक्षण के लिए भी […]