img-fluid

पत्नी ने दुकान पर भेजा था चिकन खरीदने, शख्स लॉटरी में जीत लाया 75 लाख रुपये

February 03, 2022

डेस्क: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘देने वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है’. कुछ लोगों पर यह कहावत एकदम फिट बैठती है. दुनिया में ऐसे कुछ ही खुशनसीब लोग हैं, जिन्हें भगवान छप्पर फाड़ कर देते हैं. अमेरिका के मैरीलैंड (Maryland) का रहने वाला एक शख्स भी उन्हीं खुशनसीब लोगों में शामिल है. उसे भगवान ने छप्पर फाड़ कर दिया है.

दरअसल, वह मार्केट गया तो था किसी और काम से, लेकिन जब घर लौटा तो वह लखपति बन चुका था और वो भी 2-4 लाख नहीं बल्कि लॉटरी जीतकर करीब 75 लाख रुपये का मालिक बन बैठा था. मामला कुछ यूं है कि मैरीलैंड के हेगर्सटाउन में रहने वाले एक 52 वर्षीय शख्स को उसकी पत्नी ने स्टोर से चिकन खरीद लाने के लिए भेजा. इस दौरान उसने अपनी किस्मत आजमाने के लिए रास्ते में एक लॉटरी का टिकट खरीदा और उसकी किस्मत इतनी अच्छी निकली कि वह एक झटके में 1 लाख डॉलर यानी करीब 75 लाख रुपये का मालिक बन गया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने लॉटरी वेंडिंग मशीन से 10 डॉलर यानी करीब 748 रुपये की एक स्क्रैच ऑफ लॉटरी टिकट खरीदी. बाद में उसने घर आकर आराम से डिनर किया और उसके बाद टिकट को स्क्रैच किया, तो उसने देखा कि वह लॉटरी जीत चुका है.

हालांकि शुरुआत में शख्स को लगा कि 10 डॉलर के टिकट पर वह 10 डॉलर प्राइज ही जीता है. इसके बाद उसने सोचा कि चलो कम से कम मैंने 10 डॉलर तो जीत लिए, मुझे अपना पैसा वापस मिल जाएगा. पर बाद में उसे ये अहसास हुआ कि उसने 10 डॉलर नहीं बल्कि 1 लाख डॉलर की भारी-भरकम राशि लॉटरी में जीती है.

अब लॉटरी में इतनी भारी-भरकम राशि जीतकर परिवार बेहद ही खुश है. शायद ही उन्होंने सोचा होगा कि उनकी जिंदगी अचानक से एक ही दिन में इस तरह से पलट जाएगी. उनका कहना है कि वह जीत की रकम का इस्तेमाल अपना कर्ज चुकाने, घर को रेनोवेट कराने और संभवतः एक नया टीवी खरीदने में करेंगे. इसके अलावा वे छुट्टियां मनाने के लिए कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Share:

  • अब नंदलालपुरा में सडक़ पर लगी सब्जी मंडी हटेगी

    Thu Feb 3 , 2022
    इंदौर में सडक़ चौड़ीकरण की मुहिम में जुटा प्रशासन… नए मार्केट में जगह दी फिर भी सडक़ पर दुकानें इंदौर।   ज्योतिबा फुले मार्केट (Jyotiba Phule Market) को तोडक़र नगर निगम (Municipal Corporation) ने नया मार्केट (New Market) बनाया और कई सब्जी व्यापारियों (Vegetable Traders) को दुकानें (Shops) आवंटित कर दीं। इसके बावजूद कई दुकानदार अभी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved