मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म वॉर 2 (War 2) का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। लेकिन ट्रेलर लॉन्च के बाद जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है आलिया भट्ट की एक इंस्टाग्राम स्टोरी, जिसने उनके कैमियो को लेकर अफवाहों को तेज कर दिया है। वॉर 2 के एलान के बाद से ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में आलिया नजर आ सकती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में 14 अगस्त को थिएटर में मिलने की बात कही है।
वॉर 2 में आलिया
आलिया ने वॉर 2 का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “मजेदार, 14 अगस्त को अपने नजदीकी सिनेमा में मिलते हैं।” आलिया का ये कैप्शन देखने के बाद फैंस इसे वॉर 2 में एक्ट्रेस की एंट्री समझ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आलिया और शारवरी वाघ वॉर 2 के पोस्ट-क्रेडिट सीन में एक स्पेशल एंट्री करती नजर आएंगी। दोनों एक्शन में दिखेंगी, जो यशराज की पहली फीमेल स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ की ओर इशारा करेगा। एक रिपोर्ट में बताया गया है, “यह कैमियो छोटा जरूर है लेकिन कहानी के लिहाज से बेहद अहम है। यह सिर्फ इंट्रोडक्शन नहीं, बल्कि अल्फा के लिए माहौल बनाने वाला सीक्वेंस है।” रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस कैमियो को इस साल की शुरुआत में बेहद गोपनीय तरीके से शूट किया गया था, जहां सेट पर सिर्फ चुनिंदा लोग मौजूद थे।
फिल्म की जानकारी
बता दें कि यशराज फिल्म्स ने पिछले साल ही एलान किया था कि उनकी पहली फीमेल स्पाई फिल्म ‘अल्फा’ 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी, जिसमें आलिया और शारवरी लीड रोल में होंगी। फिलहाल आलिया या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ट्रेलर के बाद आलिया की इंस्टा स्टोरी ने ये जरूर तय कर दिया है कि 14 अगस्त को वॉर 2 में सिर्फ एक्शन ही नहीं, सरप्राइज कैमियो भी देखने को मिल सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved