
व्हाट्सएप ग्रुप बनेंगे… 11 साल की अवनी ने भी स्लॉट बुकिंग का तरीका बताने वाला वीडियो किया वायरल
इन्दौर। 1 जून से शहर को भी सावधानी के साथ अनलॉक (unlock) किया जाएगा। वहीं जनता और कारोबारी किस तरह से कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन करे इसके लिए जन-जागरण सोशल मीडिया (social media) के माध्यम से भी प्रशासन करने जा रहा है। कोविड अनुकुल व्यवहार के नामसे व्हाट्सएप (whatsapp) ग्रुप भी बनाए जाएंगे, जिसमें सोशल मीडिया से जुड़े उन लोगों को शामिल किया जाएगा जो काफी सक्रिय हैं और समाज को लगातार इस मीडिया के जरिए जागरूक भी करते रहे हैं। इस संंबंध में कलेक्टर, डीआईजी, निगमायुक्त और राज्य आपदा प्रबंधन समिति सदस्य ने कल कई सोशल मीडिया (social media) के जानकारों के साथ बैठक भी की। आने वाले समय में फिर कोरोना (Corona) संक्रमण तेजी सेे ना फैले उसके लिए भी क्या-क्या उपाय किए जाएं उस संबंध में भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं 11 साल की एक बालिका अवनी यादव का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह स्लॉट बुकिंग में आ रही परेशानी को आसान बनाने के सुझाव दे रही हैं।
एक तरफ केन्द्र सरकार सोशल मीडिया (social media) पर लगाम लगाने में जुटी है, दूसरी तरफ अभी कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में अधिकांश मरीजों और उनके परिजनों की मदद सोशल मीडिया के माध्यम से ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व अन्य ने की। अभी मेरा शहर बने स्वस्थ शहर के संकल्प के साथ सोशल मीडिया के जरिए कोरोना से बचाव और संक्रमण फिर ना फैले इसके लिए सकारात्मक वातावरण बनाया जाएगा। इससे कोरोना से लड़ रहे मरीजों का हौंसला तो बढ़ेगा, वहीं अन्य नागरिकों में भी सहयोग की भावना उत्पन्न होगी। शासन-प्रशासन, सामाजिक संगठनों के साथ अब सोशल मीडिया एन्क्लूएन्सर्स को भी एक सेतु के रूप में जोड़ा जा रहा है। डॉ निशांत खरे की पहल पर इंदौर में कोविड अनुकूल व्यवहार के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से एआईसीटीएसएल के सभाकक्ष में जिले के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित जिले के सभी जाने-माने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर उपस्थित रहे। डॉ निशांत खरे ने कहा कि आगे आने वाले समय में व्यवहार परिवर्तन कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए लोगों में जागरूकता लाना आवश्यक है जिसके लिए हमें सोशल मीडिया के स्फीयर ऑफ इनफ्लुएंस का उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना हराने के लिए लोगों में किस तरह का व्यवहार होना चाहिए और उसे कैसे लाया जा सकता है इस बीच की दूरी को कम करने के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स एक सेतु के रूप में कार्य कर सकते हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 80 प्रतिशत लोगों की मानसिकता वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभावित हो रही है। इसलिए जरूरी है कि हम सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग कर जन जागरण को प्राथमिकता दें। वहीं कोरोना के इस संक्रमण काल मे नेता से ले कर अभिनेता तक ,सब संक्रमण पीडि़तों के लिए आगे आ रहे है। इंदौर की एक 11 साल की बालिका ने भी कोरोना की वेक्सीन लगावाने के लिए पोर्टल पर स्लॉट बुक करने में आ रही असुविधा को देखते हुए कैसे और कहां वेक्सीन का स्लाट बुक करें, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जारी किया है। सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो के कारण कि अपनी क्रिएटिविटी के लिए चर्चा में आई अवनि यादव इंदौर के सेंट रेफियल स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved