img-fluid

अगर बहुमत न मिला तो भी हार नहीं मानेगी BJP? भाजपा ने इस प्लान पर काम शुरू किया

December 07, 2022

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आने लगे हैं और आम आदमी पार्टी एमसीजी पर कब्जा करती नजर आ रही है. दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों में अब तक के जो रुझान सामने आए हैं, उससे आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि भाजपा 15 सालों की बादशाहत खोती नजर आ रही है. हालांकि, दिल्ली एमसीडी चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिली. ऐसे कई मौके आए, जब रुझानों में भाजपा भी बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करती दिखी थी, मगर अब एमसीडी पर आप का राज होता दिख रहा है.

यही वजह है कि आज सुबह रुझान आने के बाद भाजपा आलाकमान ने अपने दिल्ली भाजपा के नेताओं को निर्दलीय और कांग्रेस के विजयी पार्षदों के संपर्क में रहने को कहा था. इसकी वजह यह थी कि अगर भाजपा कम अंतर से बहुमत से दूर रहती तो वह कांग्रेस और अन्य पार्षदों को अपने पाले में मिलाकर एमसीडी की कुर्सी अपने कब्जे में बरकरार रख सकती थी. मगर अब तक के जो नतीजे हैं, उससे ऐसा होता दिख नहीं रहा है.


सूत्रों ने बताया था कि भाजपा आलाकमान ने दिल्ली भाजपा के नेताओं को निर्दलीय और दूसरे दलों के विजयी पार्षदों से संपर्क करने के निर्देश दिए थे. फिलहाल, आम आदमी पार्टी ‘आप’ 106 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी, जबकि 20 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा 84 सीटों पर विजयी घोषित की जा चुकी है, जबकि 20 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है. रुझानों के अनुसार, कांग्रेस एमसीडी चुनावों में काफी पीछे चल ही है. पार्टी को केवल चार सीटों पर जीत प्राप्त हुई है और छह सीटों पर वह आगे चल रही है. एमसीडी में कुल 250 वार्ड हैं और बहुमत के लिए 126 वार्ड में जीत जरूरी है.

एमसीडी पर 2007 से है भाजपा का कब्जा
एमसीडी में 2007 से भाजपा का शासन है. उसने 2017 के नगर निगम चुनाव में कुल 270 वार्ड में से 181 पर जीत दर्ज की थी. आम आदमी पार्टी ने 48 और कांग्रेस ने 30 वार्ड जीते थे. इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था जिसके बाद वार्ड की संख्या 250 हो गयी थी.

एमसीडी में किसके कितने उम्मीदवार?
आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ने एमसीडी चुनाव में 250-250 उम्मीदवार खड़े किए, जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (RKP) ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा.

Share:

  • दिल्‍ली को मिला पहला किन्‍नर पार्षद, AAP की बॉबी ने दर्ज की बड़ी जीत

    Wed Dec 7 , 2022
    नई दिल्ली: एससीडी चुनाव के रुझानों के बीच कई वार्ड के नतीजे आ गए हैं. सुलतानपुरी ए वार्ड नंबर-42 से एक किन्‍नर प्रत्‍याशी को जीत मिली है. दिल्‍ली नगर निगम के इतिहास में आम आदमी पार्टी की बॉबी किन्‍नर समाज से जीत दर्ज करने वाली पहली प्रत्‍याशी हैं. उन्‍होंने 6,714 वोटों के बड़े अंतर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved