img-fluid

बाधक निर्माणों के साथ बाड़े और गुंडों के मकान तोड़ेंगे

October 24, 2022

  • त्योहार निपटते ही फिर चलेंगे निगम के तोडफ़ोड़ अभियान

इंदौर। पिछले दिनों पुलिस विभाग से मिली सूची के आधार पर निगम ने कई गुंडों के मकान तोड़े थे, लेकिन पांच से सात जगह ही कार्रवाई हो पाई। अब 15 से ज्यादा गुंडों के मकान के साथ ही पशुपालकों और मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त कुछ लोगों के मकान भी तोडऩे का अभियान शुरू होगा।

नगर निगम अधिकारियों ने एमआर-4 में बाधक शिव नगर, शिवकंठ नगर सहित अन्य इलाकों में बनी बस्तियों के 180 से ज्यादा परिवारों को नोटिस दिए हैं और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर फ्लैट आवंटित करने की प्रक्रिया भी चल रही है। रहवासियों से कहा कि वे अपने स्तर पर बाधक निर्माण हटा लें। वहीं लक्ष्मीबाई नगर के सामने की बस्ती हटाने के लिए भी निगम ने नोटिस दिए हैं।


इसके अलावा पुलिस विभाग ने कई गुंडों के मकान तोडऩे के लिए निगम अफसरों को सूची भेजी है, जिसके आधार पर निगम अफसर पांच से सात मकानों पर ही कार्रवाई पाए हैं। शेष 15 मकानों पर और कार्रवाई होना है। इसके अलावा बड़ी ग्वालटोली से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में पशुपालकों के बाड़े तोड़े जाएंगे। वहीं मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त लोगों के निर्माण और देर रात खुले रहने वाले हुक्का बारों पर भी पुलिस बल लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • मार्केट में धूम मचाने आ गया Infinix का नया फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

    Mon Oct 24 , 2022
    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने नए स्‍मार्टफोन इनफ‍िनिक्‍स हॉट 20 प्‍ले (Infinix Hot 20 Play) को पेश कर दिया है। पंच होल डिस्‍प्‍ले के साथ आने वाले इस स्‍मार्टफोन में एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा, 6000mAh की बैटरी जैसी खूबियां भी हैं। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved