img-fluid

नगर को बेसहारा पशुओं से दिलाएंगे मुक्ति, नपा करेगी धरपकड़: राकेश शर्मा

September 03, 2022

  • पशु मालिक दूध न देने वाली गायों को छोड बाहर छोड़ देते हैं

विदिशा। आए दिन बेसहारा पशुओं और घरेलू पशुओं से दुर्घटनाएं हो रही है। घरेलू पशुओं के दूध निकाल कर सड़कों पर छोड़ देते हैं और दिन और खासकर रात्री में वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी होती है नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि इसलिए सोमवार से नगर में बेसहारा आवारा पशुओं की धर पकड़ नगरपालिका द्वारा चालू की जाएगी नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा क्योंकि वाहन चालकों को वाहन चलाते समय दुर्घटना की सम्भांवना बनी रहती है इसलिए नगर के विभिन्न चोराह सड़कों गलियों जिसमें खास कर हनुमान जी के रंगई मंदिर के आसपास बाढ़ वाले गणेश मंदिर के पास दुर्गा नगर चौराहे पर ईदगाह चोराह के आसपास पीतल मील चौराह अहमदपुर चौराह रामलीला चोराह पर नीमताल गांधी चौक पर इन बेसहारा पशुओं का जमघट लगा रहता है आय दिन वाहन चालक वाहन सहित दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं इन सब का प्रमुख कारण बेसाहारा और आवारा पशु ही है नगरपालिका सोमवार से इन आवारा बेसहारा पशुओं को निजी गौशालाओ मे या जंगल में छोड़ा जाएगा इसलिए निजी पशुपालकों से निवेदन है वे अपने पशुओं को अपने घर आंगन में बांघ कर रखें ले जिससे घरेलू पशु पालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।


नपा ने मंगाए काऊ कैचर, आज से आवारा गोवश को पकड़ कर छोड़ेंगे गौशाला में
गंजबासौदा। शहर की सड़कों और गलियों से गोवंश को पकड़ कर गोशाला भेजने की नगर पालिका ने तैयारी कर ली है और शनिवार को नगर पालिका द्वारा सड़क पर बैठे आवारा मवेशियों को पकड़कर भिजवाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने विदिशा से काऊ कैचर बुलवाएं हैं, जो आ चुके हैं। नगर की सड़कों, गलियों में आवारा गोवंश यातायात और सफाई के लिए समस्या बने हुए हैं। सड़क, गलियों, चौराहों पर गोवंश के बैठने और घूमने से नगर में यातायात समस्या बना हुआ है। साथ ही उनके आपस में लडऩे से आए दिन लोग चपेट में आने से घायल हो रहे हैं। नगर पालिका सूअरों के बाद आवारा मवेशियों को पकडऩे की तैयारी में लग गई है विदिशा से आवारा मवेशियों को पकडऩे के लिए कॉउ कैचर बुलवाया गया है जिससे नपा के कर्मचारियों द्वारा उन आवारा मवेशी जिन से यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर हो रहा है उस जगह पर लगाकर आवारा मवेशियों को कॉउ कैचर में भरकर गंजबासौदा के आसपास बनी गौशालाओं में छोड़ा जाएगा जिससे शहर के लोगों को सहूलियत मिल जाएगी और दर-दर भटक रहे आवारा मवेशियों का रहने का ठिकाना मिल जाएगा जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने विदिशा नगर पालिका से मंगवा लिया है और यह शनिवार की सुबह से ही मवेशी पकडऩे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी और एक-एक कर सभी गौशालाओं में आवारा मवेशियों को छोड़ा जाएगा नगरपालिका पिछले कुछ दिनों से सड़क पर गड्ढे गली और मोहल्ला में सबसे ज्यादा लोगों को परेशान करने वाले सूअरों और गंदगी से निजात दिलाने के बाद अब नापा अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा निर्णय लिया गया था कि शीघ्र ही गंजबासौदा के लोगों को यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले आवारा मवेशियों से छुटकारा मिल जाएगा।

Share:

  • कपिला गौशाला में क्षमता से अधिक मवेशी, बाकी शहर में

    Sat Sep 3 , 2022
    उज्जैन। नगर निगम ने दो करोड़ से ज्यादा खर्च कर भाजपा बोर्ड के पिछले कार्यकाल में रत्नाखेड़ी में कपिला गौशाला बनाई थी और दावा किया था कि इसके बाद शहर आवारा मवेशियों से मुक्त हो जाएगा। हकीकत यह है कि आज की तारीख में जितने मवेशी कपिला गौशाला में पकड़कर रखे गए हैं उससे 10 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved