खेल बड़ी खबर

नोवाक जोकोविच बने Wimbledon 2022 के विजेता, अपने नाम किया 21वां ग्रैड स्लैम खिताब

लंदन। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Serbian tennis player) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब (Record 21st Grand Slam title) जीत लिया है। उन्होंने निक किर्गियोस को विंबलडन (Wimbledon 2022) फाइनल में हराते हुए यह खिताब जीता है।

किर्गियोस के खिलाफ 4-6, 6-3, 6-4, 7-6(3) से जीत हासिल करते हुए जोकोविच ने अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। जोकोविच अब संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार विंबलडन खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।


जोकिविच ने इस मैच में 131 प्वाइंट और 46 विनर्स हासिल किए। किर्गियोस ने 29 ऐस और जोकोविच ने 15 ऐस हासिल किए। जोकोविच ने पहली सर्व में 82 प्रतिशत प्वाइंट हासिल किए तो वहीं सेकेंड सर्व में उन्हें 61 प्रतिशत प्वाइंट मिले। सर्बियन दिग्गज ने 59 प्रतिशत नेट प्वाइंट हासिल किए। दोनों ही खिलाड़ियों ने सात डबल फॉल्ट किए तो वहीं ऑस्ट्रेलियन ने 33 अनचाही गलतियां की।

जोकोविच ने कैमरून नोरी को सेमीफाइनल में हराते हुए अपने 32वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने रोजर फेडरर को छोड़ते हुए ओपन एरा में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि हासिल की थी। जोकोविच ने टूर्नामेंट के पहले राउंड में क्वून सून-वू, दूसरे राउंड में थनासी कोकिनाकिस, तीसरा राउंड में मिओमिर केमानोविक, चौथे राउंड में टिम वान रिज्थोवेन और क्वार्टर फाइनल में जैनिक सिनर को हराया था।

लगातार चौथी बार जोकोविच ने जीता विंबलडन का खिताब
जोकोविच ने सातवीं बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया है। विंबलडन जीतने के मामले में वह अब केवल फेडरर से ही पीछे हैं जिन्होंने आठ बार इस टूर्नामेंट का फाइनल जीता है। यह लगातार चौथा मौका है जब जोकोविच ने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। जोकोविच ने 2018, 2019, 2021 और 2022 में खिताब जीतने के अलावा 2011, 2014 और 2015 में भी खिताब अपने नाम किया था।

Share:

Next Post

इंग्लैंड ने तीसरे T 20 मैच में टीम इंडिया को 17 रनों से हराया, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

Mon Jul 11 , 2022
नॉटिंघम। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच नॉटिंघम में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले (third t20 match) में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया है। इस हार के बावजूद भारतीय टीम (Indian team) ने टी-20 श्रृंखला 2-1 (T20 Series 2-1 won) से अपने नाम की। इंग्लैंड के कप्तान […]