img-fluid

विंबलडनः नोवाक जोकोविच ने कैमरून नोरी को हराया, आठवीं बार पहुंचे फाइनल में

July 09, 2022

नई दिल्ली। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Serbia’s legendary tennis player) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने विंबलडन 2022 (Wimbledon 2022) के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराते हुए लगातार दूसरे साल फाइनल में जगह बनाई है। यह आठवां मौका है जब जोकोविच इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। फाइनल में उनका सामना निक किर्गियोस से होने वाला है। फाइनल मैच रविवार (10 जुलाई) को खेला जाएगा।


नोरी और जोकोविच के बीच हुई यह दूसरी भिड़ंत थी और दोनों ही बार जोकोविच को जीत मिली है। इससे पहले जोकोविच ने 2021 ATP फाइनल्स में नोरी को हराया था। यह विंबलडन में जोकोविच की 85वीं जीत है। उन्होंने विंबलडन में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में जिम्मी कोनोर्स (84) को पीछे छोड़ दिया है। अब वह इस मामले में केवल रोजर फेडरर (105) से ही पीछे हैं।

जोकोविच ने अपने करियर के 32वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई है और अब सबसे अधिक बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोजर फेडरर (31) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। विंबलडन में जोकोविच ने अब तक सात फाइनल खेले हैं जिसमें से छह में उन्हें जीत और एक में हार मिली है। जोकोविच और फेडरर के बाद राफेल नडाल (30) तीसरे सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं।

Share:

  • Aus vs Sri,2nd test : पहले दिन आस्ट्रेलिया का स्कोर 298/5, स्मिथ और लाबुशेन ने जड़े शतक

    Sat Jul 9 , 2022
    कोलंबो। गॉल इंटरनेशल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (second test) के पहले दिन (first day) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) ने शतक लगाए हैं और मेहमान टीम ने स्टम्प्स तक पांच विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved