खेल

Aus vs Sri,2nd test : पहले दिन आस्ट्रेलिया का स्कोर 298/5, स्मिथ और लाबुशेन ने जड़े शतक

कोलंबो। गॉल इंटरनेशल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (second test) के पहले दिन (first day) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith ) ने शतक लगाए हैं और मेहमान टीम ने स्टम्प्स तक पांच विकेट खोकर 298 रन बना लिए हैं। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया से क्रीज पर स्मिथ (109*) और एलेक्स कैरी (16*) सुरक्षित हैं। श्रीलंका से प्रभात जयसूर्या ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/90) विकेट लिए हैं।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत रही और डेविड वार्नर सिर्फ पांच रन बनाकर 15 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा उम्दा शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 37 रन बनाकर 70 के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं पहले दिन के भोजनकाल की घोषणा तक ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए।

पहले दिन के दूसरे सत्र में लाबुशेन और स्मिथ की जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया। इस बीच लाबुशेन ने अपना शतक पूरा किया। वह चायकाल की घोषणा से ठीक पहले 104 रन बनाकर आउट हो गए। वह प्रभात जयसूर्या की गेंद पर स्टम्प आउट हुए।

यह मार्नस लाबुशेन का टेस्ट करियर का सातवां शतक है। इसके अलावा यह विदेशी जमीं पर उनकी पहली शतकीय पारी थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 2,500 रन भी पूरे कर लिए हैं। लाबुशेन ने टेस्ट में 54.50 की औसत से 2,507 रन बना लिए हैं। उन्होंने अपनी 47वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। यह एशिया में उनका सिर्फ दूसरा 50 से अधिक रनों का स्कोर है।

दिन के आखिरी सत्र के दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक लगा दिया। जनवरी 2021 के बाद स्मिथ ने टेस्ट में शतक लगाया है। पहले दिन के स्टम्प्स की घोषणा तक स्मिथ गेंदों में रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं। आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (12) और कैमरुन ग्रीन (4) के विकेट खोए। श्रीलंका से प्रभात जयसूर्या ने तीन जबकि कसुत रजिता और रमेश मेंडिस ने एक-एक विकेट लिए।

Share:

Next Post

शिंजो आबे: दादा से विरासत में मिली राजनीति, सर्वाधिक समय तक रहे जापान के प्रधानमंत्री

Sat Jul 9 , 2022
-2006 में 52 वर्ष की उम्र में बने जापान के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से पूरा विश्व दुखी और सकते में है। आबे को अपने दादा से विरासत में राजनीति मिली थी और वे सर्वाधिक लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे। जापान के सबसे शक्तिशाली […]