
इंदौर। शहर में हथियार और नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। इसका प्रमाण है पुलिस रिकार्ड में सात माह में दर्ज आंकड़े। पुलिस ने शहर के हर कोने से हथियार और नशे के साथ आरोपियों को पकड़ा है। सात माह में शहर में 1285 बदमाश हथियारों के साथ तो 843 लोग नशा बेचते या पीते पकड़े गए हैं।
अब शहर में एमडी ड्रग्स, ब्राउन शुगर, चरस, गांजा, सिंथेटिक्स ड्रग्स सहित हर प्रकार का नशा आ रहा है। पुलिस ने ऐसे ही लोगों को पकड़ा है। क्राइम ब्रांच तो सात माह में 30 से अधिक तस्करों को पकड़ चुकी है, जबकि शहर में पुलिस रोजाना चार-पांच लोगों को नशा पीते पकड़ रही है। दूसरी ओर इंदौर अवैध हथियारों का भी गढ़ बनता जा रहा है।
सात माह में लगभग 1300 बदमाशों को पुलिस ने हथियारों के साथ पकड़ा है, जबकि क्राइम ब्रांच ने इस साल के सात माह में 100 से अधिक बदमाशों को देसी पिस्टल के साथ पकड़ा। इन हथियारों से ही हत्या जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं। शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी सात माह में 38 हत्याएं हो चुकी हैं, जो गत वर्ष से नौ अधिक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved