img-fluid

खजराना, अग्रवाल, विजय नगर, पलासिया के साथ योजना 78 में सर्वाधिक 36 मरीज और मिले

September 21, 2020

  • 24 घंटे में 419 पॉजिटिव
  • 7 नए क्षेत्रों के 11 भी शामिल
  • 236 पुराने क्षेत्रों में लगातार मिल रहे हैं मरीज

इंदौर।  यह तीसरा मौका है जब 400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव 24 घंटे में मिले हैं। अभी 419 मरीजों का और इजाफा हो गया, जिसके चलते कुल मरीजों का आंकड़ा 19 हजार 937 तक जा पहुंचा है। नए क्षेत्र घट रहे हैं और अभी 7 क्षेत्रों में 11 पॉजिटिव मिले, जबकि 229 पुराने क्षेत्रों में लगातार मरीज मिल रहे हैं। खजराना, अग्रवाल, विजय नगर, पलासिया और योजना 78 में भी 36 मरीज निकले हैं। वहीं मरने वालों की संख्या भी 505 तक पहुंच गई है।
इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अस्पताल और होम आइसोलेशन के जरिए तेजी से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं और फिलहाल 3882 मरीज ही उपचाररत हैं, जबकि 15 हजार 550 स्वस्थ हो गए। बीते हफ्तेभर से नए क्षेत्रों की संख्या घट गई है। अभी भी 24 घंटे में 7 नए क्षेत्रों से 11 मरीज मिले, जिनमें सर्वाधिक 3 मरीज गणनायक नगर और 2-2 मरीज करोलबाग और नियोरी गांव से मिले। वहीं 1-1 मरीज अनुरागपुरा, आनंद विहार, सांठा बाजार और जयराज नगर से पाए गए हैं, जबकि पुराने क्षेत्रों में शामिल खजराना, विजय नगर, सुदामा नगर, योजना 54 सहित अन्य क्षेत्रों में मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। सर्वाधिक 8 मरीज खजराना में, तो अग्रवाल नगर, योजना 78, केनरा बैंक अपार्टमेंट ओल्ड पलासिया और विजय नगर क्षेत्र में 7-7 मरीज मिले हैं। सैफी नगर रेलवे स्टेशन के पीछे, महालक्ष्मी नगर, सुखलिया, वीणा नगर, स्नेहलतागंज, द्रविड़ नगर में 6-6 मरीज, तो कालानी नगर, नेहरू नगर में 5-5 के अलावा बिचौली मर्दाना, श्याम नगर एनेक्स, शालीमार टाउनशिप, योजना क्र. 54, बसंत विहार, सचितानंद नगर, सूर्यदेव नगर, गवली पलासिया, अपोलो डीबी सिटी, साउथ तुकोगंज, शिव सिटी, पाश्र्वनाथ नगर, छोटा बाजार, सेम्स कैम्पस, सिलीकॉन सिटी, सांखला कालोनी, नंदा नगर, अजय बाग और एयरपोर्ट रोड से जुड़ी कालोनियों में भी 4-4 मरीज और मिले हैं। इसी तरह रायल बंगलो, पार्क रोड, आनंद बाजार, धनवंतरी नगर, एपल हॉस्पिटल, विदुर नगर, जानकी नगर, रेवेन्यू कालोनी, जूना रिसाला, सुदामा नगर, साकारकुंज में 3-3 मरीज और मिले हैं।

Share:

  • इसीलिए फटाफट मिलने लगे कोरोना पॉजिटिव

    Mon Sep 21 , 2020
    आरटीपीसीआर टेस्ट घट गए 50 हजार पार पहुंच गया एंटीजन टेस्ट का आंकड़ा इन्दौर।  पहले आरटीपीसीआर टेस्ट ही करवाए जा रहे थे, जिनकी रिपोर्ट 2 से 3 दिन में मेडिकल कॉलेज की लैब से मिलती थी, मगर अब उसकी संख्या घटाकर रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है, जिससके परिणाम स्वरूप फटाफट कोरोना मरीज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved