img-fluid

ट्रेन में पर्स चोरी होने पर फूटा महिला का गुस्सा, एसी कोच का शीशा तोड़ा

October 30, 2025

नई दिल्ली. ट्रेन (Train) में सफर के दौरान एक महिला (Woman) का गुस्सा इस कदर भड़क गया कि उसने अपने एसी कोच (AC coach) का शीशा ही तोड़ (breaks) डाला। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था, और जब उसे रेलवे कर्मचारियों या पुलिस से मदद नहीं मिली तो उसने गुस्से में अपना आपा खो दिया।

वायरल वीडियो में महिला बार-बार ट्रेन की खिड़की के शीशे पर जोर-जोर से प्रहार करती नजर आती है। कुछ ही सेकंड में पूरा शीशा टूटकर बिखर जाता है और आसपास बैठे यात्री उसे रोकने की कोशिश करते हैं।
प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग यह नज़ारा देखकर हैरान रह गए। इस दौरान महिला के पास एक छोटा बच्चा भी बैठा दिखा, जिसे देखकर कई यूजर्स भावुक हो गए।


सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा कि यह वाकई आउटरेजस है. दूसरे ने सवाल उठाया कि क्या इसे नागरिक समझ की कमी कहें या सिस्टम पर भरोसे की कमी? कई लोगों ने बच्चे को लेकर चिंता जताई. एक यूजर ने लिखा कि बेचारा बच्चा… किसी को उसे तुरंत वहां से हटाना चाहिए था.एक अन्य ने लिखा कि इस बच्चे पर जो मानसिक असर पड़ेगा, वो जिंदगीभर रहेगा.

कुछ लोगों ने जताई सहानुभूति
जहां कुछ यूजर्स महिला के इस बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ ने कहा कि शायद वह मानसिक रूप से बहुत तनाव में थी.एक कमेंट में लिखा गया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर लग रही हैं, शायद बेहद तनावग्रस्त थीं.

रेलवे की प्रतिक्रिया का इंतजार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन भारतीय रेलवे की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Share:

  • Bigg Boss 19: भड़के ‘बिग बॉस 19’ दर्शक, बोले- ये मेकर्स की बेवकूफी है

    Thu Oct 30 , 2025
    मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) के दर्शक भड़क गए हैं। दरअसल, आज के एपिसोड में बिग बॉस ने घर के सदस्यों को कैप्टेंसी टास्क दिया। उन्होंने टास्क समझाने के बाद घरवालों की जोड़ी बनाई। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘इसमें अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का नाम नहीं है क्योंकि ये टास्क कैप्टेंसी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved