img-fluid

खजराना में ब्राउन शुगर के साथ महिला पकड़ाई

August 08, 2022

ग्राहक को देने आई थी, किसके लिए काम करती थी, तलाश कर रही पुलिस

इन्दौर। खजराना पुलिस (Khajrana Police) ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख की ब्राउन शुगर जब्त की है, वहीं उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है, वह किसके लिए काम करती थी।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से मिली थी कि एक महिला वैलोसिटी टाकीज के पास ब्राउन शुगर (Brown sugar) लेकर खड़ी है और किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है। उस पर खजराना पुलिस की खुफिया पार्टी मौके पर पहुंची और उसने मौके से रूबीना उर्फ रानी निवासी अजयबाग कालोनी को पकड़ा और उसके कब्जे से 20 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown sugar) कीमत 2 लाख रुपए की जब्त की। पुलिस को पूछताछ के दौरान हालांकि महिला ने कोई  खास बात नहीं बताई है। पुलिस को शक है कि इससे कुछ और लोग भी जुड़े हैं, जो मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि खजराना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी धड़ल्ले से चल रही है। स्मैक, गांजा पीने वालों को भी पिछले दिनों पकडक़र पुलिस के हवाले किया था।

Share:

  • फटाफट डिलीट कर दें ये खतरनाक ऐप्स, हो सकता है भारी नुकसान

    Mon Aug 8 , 2022
    नई दिल्ली: Dangerous Android Apps के बारे में समय-समय पर रिपोर्ट आती रहती है. हाल ही में सिक्योरिटी कंपनी Zscaler ThreatLabz ने कई ऐप्स के बारे में जानकारी थी. इन ऐप्स में जोकर वायरस पाया गया था. इसके अलावा इसमें Facestealer और Coper मैलवेयर भी पाए गए थे. सिक्योरिटी टीम ने इसके बारे में गूगल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved