img-fluid

World Cup 2023: AI ने बताया कौन जीतेगा वर्ल्ड कप

November 01, 2023

नई दिल्ली: हर तरफ वर्ल्ड कप (world cup 2023) को लेकर चर्चा चल रही है और अगर आप भी क्रिकेट के दिवाने हैं तो ये खुशखबरी आपके लिए है. जैसे-जैसे टीम इंडिया मैच खेल रही है हर शख्स केवल एक ही दुआ कर रहा कि इंडिया जीत जाए. वैसे ऐसा भी हो रहा है इंडिया (India) अपना हर मैच जीत रही है और केवल जीन ही नहीं रही हैं एक बेहतरीन स्कोर से जीत हासिल कर रही है. ऐसे में हर भारतीय केवल दिल और दिमाग से सिर्फ यही दुआ कर रहा है कि वर्ल्ड कप इंडिया जीत जाए. आपको जानकर अच्छा लगेगा कि एआई ने तो फाइनल मैच से पहले ही टीम इंडिया को विनर बना दिया है.

वैसे इन दिनो ये लाइन अगर कोई बोलता है तो हम कहते हैं तेरे मुंह में घी शक्कर, अब ये बात आप एआई के लिए बोल सकते हैं. दरअसल एआई से अगर आप पूछोगे कि इस बार वर्ल्ड कप कौन जीतेगा तो वो टीम इंडिया के फोटो जनरेट करता है. यानी एआई ने तो बता दिया की टीम इंडिया ही इस बार वर्ल्ड कप जीतेगी और हमारी सबकी ख्वाहिश पूरी हो जाएगी.

छवि


टीम इंडिया का वर्ल्ड की तरफ बढ़ता हर कदम उसे जीत की तरफ लेकर जा रहा है. वर्ल्ड कप के लिए अब तक हुए सारे मैचों में इंडिया ने जीत हासिल की है. अब इंडिया का अगला मुकाबला कल यानी 2 नवंबर को श्रीलंका के साथ होगा. अगर आप भी इन तस्वीरों को देखना चाहते हैं तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. इसके लिए बस आपको गूगल पर AI BING लिख कर सर्च करना है. इसके बाद आपको यहां पर Cricket One Day International World Champion Team 2023 लिख कर सर्च करना है. इसके रिजल्ट को देख कर आप खुश हो जाएंगे जब एआई विनिंग टीम में टीम इंडिया की फोटो जनरेट करेगा.

Team India

Share:

  • घोषित हुए UPSC परीक्षा 2022 के रिजल्ट, भोपाल से अर्णव और अंकित का हुआ चयन

    Wed Nov 1 , 2023
    भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की रिज़र्व लिस्ट के परिणाम (Result of Reserve List of Civil Services Examination) बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। इसमें भोपाल से अर्णव भंडारी और अंकित पाठक का चयन हुआ है। जानकारी के अनुसार अर्णव और अंकित दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved