• img-fluid

    विश्‍वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1 करोड़ 23 लाख के पार पहुंची, 5 लाख 57 हजार से अधिक मृत

  • July 10, 2020


    जिनेवा । विश्‍वभर में शुक्रवार तक 1.23 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें कि अमेरिका एवं ब्राजील में मौतों की संख्‍या एवं तेज प्रभावित होनेवालों की संख्‍या सबसे अधिक है। ब्राजील के बाद भारत और रूस में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।

    वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 23 लाख 89 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 57 हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि, 71 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। 46 लाख 44 हजार एक्टिव के हैं यानी कि कोरोना से संक्रमित इन लोगों का इलाज जारी है।

    अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। यहां अबतक 32 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है। यहां अमेरिका के बराबर केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं। ब्राजील में कुल 17 लाख लोग वायरस से संक्रमित हैं।

    कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की आंकड़ों में बात करें तो अमेरिका में 3,219,999 कुल संक्रमितों में से 135,822 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। ब्राजील में 1,759,103 हैं जिनमें से 69,254 की मृत्‍यु हो चुकी है। भारत में 794,842 संक्रमित संख्‍या है जिसमें कि मरनेवालों का आंकड़ा 21,623 है। इसी तरह से रूस में 707,301 लोग अब तक इससे प्रभावित हुए और 10,843 की मौत हो चुकी है। पेरू में यह आंकड़ा 316,448 और मरनेवालों का 11,314 है।

    वहीं, स्पेन में 300,136 की कुल संख्‍या के बीच 28,401 की मौत हो चुकी है। कोविड-19 वायरस से यूके में 287,621 लोग अब तक संक्रमित हुए हैं, इनमें से 44,602 की मौत हो चुकी है । इटली में यह संख्‍या 242,363 और मरनेवालों की 34,926 है। साथ ही जर्मनी में 199,198 लोगों में से 9,125 मरनेवालों की संख्‍या है। चिली में यह आंकड़ा 306,216 के बीच मरनेवालों का 6,682 है।

    ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान, मैक्सिको, पाकिस्तान, टर्की, साउथ अरब और साउथ अफ्रीका में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है। वहीं, जर्मनी में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं। ओमान में कोरोना के 1518 नए मामले सामने आए हैं और यहां अब तक कुल 51725 मामलों की पुष्टि हुई है।

    मेक्सिको में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण 730 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 33,520 हो गयी। देश में इस दौरान इस संक्रमण के 7280 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाद देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 2,82,283 हो गयी है।

    Share:

    Vikas Dubey encounter: एएसपी कानपुर का बड़ा खुलासा

    Fri Jul 10 , 2020
    कुछ लोग कर रहे थे काफिले का पीछा कानपुर। मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लाए जा रहे शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत हो चुकी है। भागने की कोशिश में उसे पुलिस की गोलियां लगी। एनकाउंटर से पहले उस गाड़ी का एक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमे विकास को लाया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved