img-fluid

सिद्धू की पत्नी का कैप्टन अमरिंदर पर वर , शिरोमणि दल में शामिल हो जाते?

October 26, 2021

नई दिल्ली। पंजाब (punjab) में शुरू हुई सियासी उठापटक अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amrinder singh ) और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच तीखी बयानबाजी का दौर जारी है।इस बीच सिद्धू के पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ( Navjot Kaur Sidhu ) ने कैप्टन पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर ​वह शिरोमणि अकाली दल ( SAD ) में चले जाते। कम से कम इससे लोगों का संदेह शांत होता और वह कुछ सीटें जीत पाते, नवजोत कौर सिद्धू ने आगे कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उनको पूरी आजादी दी, लेकिन उन्होंने किसी कार्यकर्ता को कोई अधिकार नहीं दिया. यहां तक कि वह कभी किसी किसी मंत्री और विधायक से खुलकर भी नहीं मिले।


जब नवजोत कौर सिद्धू से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh)  द्वारा नई पार्टी बनाने के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस का कोई विधायक उनके साथ जाएगा. अगर उन्होंने कभी किसी का कोई काम किया होता तो एक बार कोई उनका साथ भी दे सकता था, लेकिन उन्होंने कभी किसी की सुध नहीं ली।नवजोत कौर ने कहा कि लोग पार्टी से जुड़े हुए हैं. जो कांग्रेस से जुड़े हैं वो कभी कैप्टन के साथ नहीं जाएंगे।

Share:

  • पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बुधवार को नई राजनीतिक पार्टी की कर सकते हैं घोषणा

    Tue Oct 26 , 2021
    चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Punjab Chief Minister) अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) बुधवार (Wednesday) को अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी (New political party) लॉन्च (Launch) करने की घोषणा (Announce) कर सकते हैं। इस संबंध में एक संकेत मंगलवार को तब मिला, जब उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने चंडीगढ़ में अमरिंदर सिंह की प्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved