img-fluid

WPL 2023 Auction: इन 87 खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, जानिए किस खिलाड़ी पर लगी सबसे ज्यादा बोली

February 13, 2023

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (women’s premier league) के लिए ऑक्शन (WPL 2023 Auction) का आयोजन मुंबई में हुआ. पांच फ्रेंचाइजियों ने 87 खिलाड़ियों पर 59.5 करोड़ रुपये खर्च कर पहला डब्ल्यूपीएल ऑक्शन (first wpl auction) खत्म किया. बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसमें 270 भारतीय शामिल थे. भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना शुरूआती महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने बोली की टक्कर में मुंबई इंडियंस को पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रूपये (410,000 डॉलर) में खरीदा.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया. बल्कि हरमनप्रीत भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष छह में भी शामिल नहीं है. देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा.


ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिये मशहूर युवा शेफाली वर्मा और रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड टी20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमश: दो और 2.20 करोड़ रूपये में खरीदा. ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (मुंबई इंडियंस) और ऋचा घोष (आरसीबी) को भी 1.90 करोड़ रूपये मिले. जेमिमा और ऋचा को रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से काफी फायदा मिला. यास्तिका भाटिया को मुंबई इंडियंस ने 1.50 करोड़ रुपये जबकि रेणुका को आरसीबी ने इतनी ही राशि पर अपने साथ जोड़ा.

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अपनी पंसदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘हर कोई मंधाना और एलिस पैरी को जानता है, हम कुछ खिलाड़ियों को लेने के लिये प्रतिबद्ध थे. हम इतनी शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर काफी खुश हैं. मंधाना, पैरी और सोफी डेविने को टीम में शामिल करना स्वप्निल नतीजा रहा.’ उन्होंने कहा, ‘स्मृति को कप्तानी का काफी अनुभव है और वह भारतीय हालात से काफी परिचित हैं इसलिए पूरी संभावना है (कि वह कप्तान होंगी).’

नीलामी के पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एशले गार्डनर को गौतम अडानी की गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रूपये (386,000 डॉलर) में खरीदा. गार्डनर और नैट स्किवर विदेशी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि हासिल करने वाले खिलाड़ी रहीं. आस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी 1.70 करोड़ रूपये (205,000 डॉलर) में बिकीं जिनकी बोली आरसीबी ने जीती. आरसीबी ने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने को 50 लाख रूपये के सस्ते ‘बेस प्राइस’ में अपनी टीम में शामिल किया.

Share:

  • इंदौर G20 समिट: विदेशी युवतियों को खूब पसंद आए इंदौरी पोहे, जलेबी और समोसे

    Mon Feb 13 , 2023
    इंदौर। इंदौर (Indore) में चल रही जी 20 समिट (g20 summit) के लिए शहर में बड़ी संख्या में विदेशी डेलीगेट्स (foreign delegates) पहुंचे हैं। इन्हें इंदौर के साथ ही आसपास की जगहों पर भ्रमण भी करवाया जा रहा है और यहां का लजीज खानपान भी टेस्ट करने का मौका मिल रहा है। शहर के नागरिकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved