बेलगावी। कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि राज्य में भाजपा के लिए माहौल अनुकूल है और पार्टी जल्द ही सत्ता में आएगी। उन्होंने पार्टी में चल रही गुटबाजी को लेकर कहा कि हर किसी को एकजुट होकर काम करना चाहिए और यह समय आपसी मतभेद भुलाने का है।
पूर्व सीएम ने पत्रकारों से कहा, ‘भाजपा के लिए माहौल बहुत अनुकूल है और मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम सौ फीसदी कर्नाटक में सरकार बनाएंगे। हम सब मिलकर पूरी ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।’
कर्नाटक भाजपा में गुटबाजी खुलकर सामने आई है। बता दें कि, बीजापुर सिटी के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल और गोकक के विधायक रमेश जारकीहोली ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को पद से हटाने की मांग की है। उन्होंने बीवाई विजयेंद्र पर कांग्रेस सरकार के साथ समझौते की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बीवाई विजयेंद्र और उनके पिता बीएस येदियुरप्पा पर भाजपा को अपनी पकड़ में रखने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि, जब येदियुरप्पा से यतनाल के आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया।
पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कांग्रेस सरकार की गारंटी योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘इन गारंटी योजनाओं का कोई मतलब नहीं है। इन्हें लोगों को खुश करने के लिए घोषित किया गया था, लेकिन सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है। यह सरकार एक तरह से ‘तुगलक दरबार’ चला रही है। देखते हैं, यह कब तक चलेगा।’
वहीं जब पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से पूछा गया कि क्या वर्तमान कांग्रेस की राज्य सरकार के बजट में उत्तर कर्नाटक के साथ अन्याय हो रहा है, तो उन्होंने कहा, ‘यह बात सभी को पता है कि यह सच है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved