img-fluid

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभिनेता सचिन त्यागी कोरोना पॉजिटिव

August 25, 2020

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के अभिनेता सचिन त्यागी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह सीरियल में मनीष गोयनका का रोल निभा रहे हैं। सचिन त्यागी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मेकर्स ने शूटिंग रोक दी है। अभिनेता सचिन त्यागी के अलावा कुछ अन्य कलाकारों और क्रू मेंबर्स का टेस्ट किया गया है।

सचिन त्यागी को बुखार आया था और इसलिए उन्होंने टेस्ट करवाया था। बाकी क्रू मेंबर्स को भी लक्षण महसूस हुए और उन्‍होंने भी अपना टेस्‍ट कराया। उनमें से कुछ के निगेटिव तो कुछ के पॉजिटिव आया है। अभिनेताओं सहित शो के कई लोगों ने अपने टेस्ट करवाए हैं और अब वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने हाल ही में सेट पर गणेश चतुर्थी मनाई थी।

कुछ दिन पहले एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की और सीरियल भाखरवाड़ी की शूटिंग को भी कोरोना की वजह से रोक दिया गया। कसौटी जिदंगी की के अभिनेता पार्थ समथान हाल में पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब वह ठीक हैं। सीरियल भाखरवाड़ी के कर्मचारी की पिछले महीने कोरोना से मौत हो गई थी।

Share:

  • लगातार हिचकी आना भी है कोरोना का संकेत

    Tue Aug 25 , 2020
    कोरोना वायरस को लेकर हर 10-15 दिन में कोई ना कोई नया खुलासा सामने आ जाता है। हाल ही में एक शोध ने खुलासा किया है कि लगातार हिचकी आना भी कोरोना वायरस का संकेत हो सकता है। कई लोगों को अचानक हिचकी लग जाती है, जो कभी-कभार लंबे समय तक परेशान करती है। मगर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved