img-fluid

Yes Bank का मुनाफा 74 फीसदी बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर

October 23, 2021

– दूसरी तिमाही में बैंक की आय घटकर 5,430.30 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector) के बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका एकल शुद्ध लाभ (single net profit) 74 फीसदी की बढ़त के साथ 225 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 129 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। इस तरह बैंक के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर करीब 74 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


यस बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 5,430.30 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,842.81 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) या बैड लोन एक साल पहले की समान तिमाही के 4.71 फीसदी से बढ़कर 5.55 फीसदी हो गया है।

उल्लेखनीय है कि यस बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद बीएसई पर यस बैंक का शेयर 4.12 फीसदी गिरकर 13.73 रुपये और एनएसई पर बैंक का शेयर 4.20 फीसदी गिरकर 13.70 रुपये पर बंद हुआ। गौरतलब है कि साल 2021 में यस बैंक के शेयर की कीमत करीब 23 फीसदी गिर चुकी है। हालांकि पिछले एक साल में इसका भाव 9 फीसदी बढ़ा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • हॉकीः नवल टाटा, नामधारी, राजा करण, राउंडग्लास, साई और एचआईएम ने जीते मुकाबले

    Sat Oct 23 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेली जा रही प्रथम जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनिशप-2021 के पांचवें दिन शुक्रवार को छह मैच खेले गए। इनमें नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर, नामधारी इलेवन, राजा करण हॉकी अकादमी, राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी, साई अकादमी और एचआईएम ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। हॉकी इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved