
इंदौर। कांग्रेसियों (Congressmen) ने आज देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) के बाहर बेरोजगारों से डिग्रियां (Degrees) बंटोरीं। उन्होंने कहा कि सरकार (Government) को बेरोगजारों (Unemployed) को रोजगार (Employment) देना चाहिए, लेकिन रोजगार न मिलने की दशा में यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ठेला चलाया (Run a handcart) और डिग्रियां इकट्ठा की। खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय खिलौने इक_े कर युवाओं के साथ छलावा कर रहे हैं। आज इक_ा की गई डिग्रियां सरकार को भेजी जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved