img-fluid

योगेंद्र चंदेल पीटीआई के स्टेट कोरेस्पोंडेंट बने, श्यामसुंदर की रिपब्लिक भारत मे आमद

December 20, 2022

भोत लंबा वक्फा हो गिया साब…सूरमा ने अपने सहाफी साथियों के नए ठिये-पायों में आमद देने की खैर खबर ही नईं दी। इस कड़ी में आज पेला जि़कर करेंगे नोजवान सहाफी (पत्रकार) योगेंद्र चंदेल का। बन्दा माखनलाल का साल 2011 का प्रोडक्ट हेगा।बाकी इन 11 बरसों में योगेंद्र ने सहाफत में अपनी अच्छी पेचान बना ली। अबी पिछले हफ्ते ही इंन्ने दैनिक भास्कर के सिटी चीफ के ओहदे से रवानगी डाली है। मियां खां अब मुल्क ही नहीं पूरे एशिया की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के भोपाल दफ़्तर में स्टेट कोरेस्पोंडेंट हो गए हैं। सूरमा को ये खबर बी मिली हेगी साब के पीटीआई अब एएनआई की तर्ज पे वीडियो न्यूज़ सेगमेंट में भी कदम रख रही है। गोया के पीटीआई अपने लंबे चौड़े नेटवर्क का इस्तेमाल वीडियो न्यूज़ मुहैया कराने के लिए भी करेगी। वैसे बी पीटीआई के कने अपने खुद का सेटेलाइट डिलीवरी सिस्टम हेगा। योगेंद्र चंदेल ने पीटीआई के वीडियो सेगमेंट के स्टेट कोरेस्पोंडेंट की कुर्सी संभाल ली है।



भोत मुमकिन है अगले बरस जनवरी या फरवरी में पीटीआई का वीडियो सेगमेंट शुरु हो जाये। योगेंद्र ने 11 बरस की सहाफत में जहां बी काम करा ये टीम लीडर रहे। इसकी खास वजे ये रही के भाई की अंग्रेज़ी पे धुरंदर और हिंदी पे भयंकर पकड़ हेगी। इंन्ने अंग्रेज़ी सहाफत ज़ादा करी हेगी। ये भास्कर ग्रुप के बंद हो चुके अंग्रेज़ी अखबार डीबी पोस्ट में भी सिटी चीफ रे चुके हैं। फिर ये ई-टीवी भारत मे ब्यूरो चीफ रहे। इंन्ने फ्री प्रेस जर्नल की एफपीजे वेबसाइट में डिजिटल हेड की जि़म्मेदारी भी संभाली। हितवाद और हिंदुस्तान टाइम्स जैसे अंग्रेज़ी अखबारों भी योगेंद्र ने अपना उम्दा हुनर दिखाया। मुबारक हो मियां। उधर अपनी बाइक पे पूरे मुल्क को घूम चुके जुनूनी सहाफी श्याम सुंदर गोयल ने ज़ी न्यूज़ से रवानगी डाल दी। गोयल ने ‘रिपब्लिक भारतÓ के साथ मीडिया में नई पारी शुरु करी हेगी। उन्होंने यहां पर डिजिटल टीम में बतौर चीफ सब एडिटर जॉइन किया है।श्याम सुंदर गोयल इससे पहले करीब एक साल से ‘जी न्यूज़ की डिजिटल टीम में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उधर कपिल तुलसानी ने नवदुनिया में काम शुरू कर दिया हैं। वहीं विजय पंड्या ने दैनिक भास्कर डॉट कॉम में आमद दी है। आप सब हजऱात को अपने नए काम की दिली मुबारकबाद।

Share:

  • मुख्यमंत्री निकायों को अधिकार संपन्न बनाएं

    Tue Dec 20 , 2022
    मप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं महापौर संघ की पूर्व अध्यक्ष विभा पटेल ने की मांग स्मार्ट सिटी, मेट्रो प्रोजेक्ट में महापौर की भागीदारी नहीं होना 74 वें संविधान संशोधन के खिलाफ भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश महापौर संघ की पूर्व अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved