img-fluid

योगी सख्‍त, एक सप्ताह में 31661 सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी करने को कहा

September 20, 2020


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है।

सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में 31,661 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार युवाओं को नौकरी सहित रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है।’

आगे कहा गया, ‘बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के 69,000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 06 जनवरी, 2019 को टीईटी की परीक्षा कराई गई थी।’ दरअसल, राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बयान में बताया कि सात जनवरी, 2019 को जारी शासनादेश द्वारा इस परीक्षा में उत्तीर्ण हेतु सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 65 प्रतिशत तथा पिछड़ा वर्ग एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए न्यून्तम 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया था। इस शासनादेश के सम्बन्ध में कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा उच्च न्यायालय में रिट याचिकाएं डाली थी। उच्च न्यायालय द्वारा 29 मार्च, 2020 को शासन के पक्ष में निर्णय दिया गया।

बयान में कहा गया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा 21 मई, 2020 को पारित आदेश में राज्य सरकार को यह निर्देश दिए गए कि शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापकपदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। बयान के अनुसार ख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि 31,661 पदों की भर्ती प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाए।

Share:

  • अनुराग कश्यप घिरे #MeToo के आरोपों में, कंगना बोली गिरफ्तार करो

    Sun Sep 20 , 2020
    मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में घिरे रहते हैं। इन दिनों अनुराग कश्यप कंगना रनौत से भिड़े हुए हैं, जिसके चलते हर तरफ उनकी चर्चा है, लेकिन इन सबके बीच वह गलत वजहों से भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। अनुराग कश्यप पर एक्ट्रेस पायल घोष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved