img-fluid

‘तूने मेरी गर्लफ्रेंड छेड़ी…’, बॉयफ्रेंड को हुआ भिखारी पर शक, पत्थर से वार करके मार डाला

September 03, 2025

नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नाबालिग लड़के (Minor Boys) ने भिखारी (Beggar) को सड़क के बीचों बीच मार डाला. फिर शव के पास खड़ा होकर डांस करने लगा. हालांकि, पुलिस (Police) इस नाबालिग लड़के को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रही है. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है.

घटना त्र्यंबक नाका इलाके की है. यहां एक नाबालिग लड़का अपनी प्रेमिका के साथ खड़ा था. तभी उसके शक हुआ कि पास में बैठा भिखारी उसकी प्रेमिका को छेड़ रहा है. नाबालिग ने गुस्से में पास पड़ा एक पत्थर उठाया. फिर भिखारी के सिर पर दे मारा. इससे भिखारी की मौत हो गई. लड़का फिर भिखारी के शव के पास खड़ा होकर डांस करने लगा. उस वक्त लड़के की गर्लफ्रेंड पानी की बोतल खरीदने गई थी.


जैसे ही गर्लफ्रेंड वापस लौटी तो सामने का नजारा देख दंग रह गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. संदिग्ध नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है. मृतक भिखारी की शिनाख्त की जा रही है.

पुलिस की मानें तो नाबालिग लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठक्कर बाजार के पास होटल के बाहर खड़ा था. वहीं पर एक भिखारी भी था. लड़के की गर्लफ्रेंड बालिग है. गर्लफ्रेंड ने कहा कि मैं पीने का पानी लेकर आती हूं. जैसे ही वो वहां से गई, नाबालिग लड़का उठा और भिखारी के पास गया. गुस्से में बोला- तूने मेरी गर्लफ्रेंड को छेड़ा ना? इसके बाद पास में पड़े पत्थर को उठाकर भिखारी के सिर पर दे मारा.

Share:

  • फिटनेस टेस्ट में विराट कोहली को 'शाही' छूट, रोहित, बुमराह और गिल को जाना पड़ा था बेंगलुरु

    Wed Sep 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत की वनडे टीम (ODI Team)के कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Bowler Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज(mohammed siraj) के साथ-साथ टी20 टीम(T20 Team) के कप्तान सूर्यकुमार यादव और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल का फिटनेस टेस्ट बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुआ है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved