
इंदौर। मछली पकडऩे के चक्कर में खान नदी में गए दो युवकों में से एक की डूबने से हुई मौत के मामले में उसके परिजनों को चार लाख की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। सांवेर एसडीएम राधेश्याम मंडलोई ने बताया कि ग्राम कायस्थखेड़ी निवासी विनोद पिता नानूराम मित्र कमल पिता मदन के साथ खान नदी में मछली पकडऩे गया था। इसी दौरान जाल में एक पैर फंस जाने के कारण डूब गया। राजस्व अमले द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने मृतक की वारिस उसकी पत्नी सविता पति विनोद को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह हुई जोरदार बारिश के कारण लबालब हुई खान नदी में मछली पकडऩे गए डूबे युवक को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को घंटों मोटरबोट के जरिए मशक्कत करना पड़ी, जिसके बाद उसका शव मिला था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved