
जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्रातंर्गत पिसनहारी की मढिय़ा में चार तत्वो ने मोटर साइकिल सवार दो युवकों शराब पीने के लिये रुपयों की मांग करते हुए उन पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे दोनों युवकों के हाथ पैर व सिर पर गंभीर चोटे आई है। वहीं सूचना पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गये और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।पुलिस ने बताया कि शास्त्री नगर तिलवारा निवासी 24 वर्षीय पवन पटेल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह अपने दोस्त संयम जैन के साथ मोटर साइकिल से बड़कुल होटल जा रहा था।
रात्रि 11 बजे जैसे ही वह पिसनहारी की मढिय़ा के पास पहुंचे, तभी उसे उसके परिचित के निक्की बर्मन, मिन्नी बर्मन, दुर्गेश बर्मन व अमित उर्फ छुट्टू मिले और उससे शराब पीने के लिये एक हजार रुपये की मांग करने लगे। उसके मना करने पर निक्की ने सभी के साथ मिलकर उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। संयम जैन ने बीच बचाव किया तो निक्की ने समीप पड़ा डंडा उठाकर संयम के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद सभी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। सूचना पर घायलों के परिचित व भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्हें थाने ले गये। जहां आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी देरतक हंगाम चलता रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved