
जबलपुर। गोहलपुर थाना पुलिस को सूचना मिली की एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस को विजय कोष्ठा उम्र 30 वर्ष निवासी वंदनानगर गोहलपुर ने बताया कि उसका मकान 2 मंजिला है। दूसरी मंजिल पर वह एवं बड़े भाई ब्रजेश कोष्ठा परिवार सहित रहते हैं तथाछोटा भाई विशाल कोष्ठा उम्र 27 वर्ष भी साथ मे रहता है। बीती रात लगभग 10-30 बजे बड़े भाई ने कहा कि नीचे स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद है तो वह एवं बड़े भाई स्टोर रूम का दरवाजा धक्का मारकर चैक किये जो अंदर से बंद था स्टोर रूम की खिड़की में लगे कांच को हटाकर देखे छोटा भाई विशाल फांसी पर लटका था7 धक्का मारकर दरवाजा खोला, देखा विशाल कोष्ठा छत के सीलिंग फेन वाले कुंदे से दुपटटे को बंाधकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved