इंदौर। शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र (Bhanwarkuan police station area) में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े भाई के साथ सिटी बस में बैठ रहा था, तभी चालक ने बस आगे बढ़ा दी। बड़े भाई के सामने ही सिटी वह बस (bus) के पहिए के नीचे आ गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अभिषेक पटेल (20) पुत्र राजकुमार पटेल निवासी दमोह के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 304 का प्रकरण दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि हादसे में अभिषेक गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसे तत्काल निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सिटी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved