उज्जैन। राजस्थान (Rajasthan) के एक युवक ने इंदौर की युवती से उज्जैन (Ujjain) के एक होटल में दुष्कर्म (rape in hotel) किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर महाकाल थाना पुलिस ने गुरूवार को प्रकरण दर्ज किया है। चित्रा नगर, इंदौर निवासी 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि राजस्थान के अमरपुर बाड़ा निवासी कुंदनसिंह से उसका परिचय सोश्यल मीडिया के माध्यम से हुआ।
कुंदन ने उसे 12 फरवरी 2021 को बापट चौराहा इंदौर से लिया और उज्जैन घुमाने के बहाने ओला कार से महाकाल मंदिर क्षेत्र की एक होटल अमृत पैलेस में लेकर आया। यहां शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने बताया कि इसके बाद कुंदन उससे कई बार मिला और माता पिता से मिलाने के बहाने उसे राजस्थान के बारां में बुलाया। इस दौरान अलग-अलग होटल में ठहराकर दृष्कर्म किया। बाद में शादी से इंकार कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved