
नई दिल्ली। सिंघु बार्डर (Singhu Border) पर जहां किसान आंदोलन (Kisan Andolan) कर रहे हैं, वहां युवक की बेरहमी से हत्या(youth brutally murdered) का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, उसके हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया (Hanging the dead body from the barricade by cutting off the hand) गया. शव मिलने के बाद से ही सिंघु बार्डर (Singhu Border)पर हंगामा शुरू हो गया था. आंदोलनकारी शुरुआत में पुलिस (Police) को भी मुख्य मंच के पास नहीं जाने दे रहे थे. हालांकि, बाद में कुंडली थाना पुलिस ने शव को उतारा और सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंची.
सिंघु बार्डर (Singhu Border) पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास सुबह शख्स का शव लटका हुआ मिला. उसकी उम्र 35 वर्ष के करीब है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. जिस युवक को मारा गया है उसका हाथ कलाई से काट दिया गया है. इस हत्या का आरोप निहंगों पर लग रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved